फर्रुखाबाद : फर्रुखाबाद रोडवेज बस अड्डे के पास एक हरे पेड़ को ही बिजली का पोल बना दिया गया था. इस पर बिजली के दो मीटर भी लगा दिए गए थे. करीब आठ साल से यह समस्या थी. मीटर के आसपास खुले तार भी लटक रहे थे. इससे हमेशा हादसे की आशंका बनी हुई थी. एआरएम की शिकायत के बावजूद बिजली विभाग ने गंभीरता नहीं दिखाई. ईटीवी भारत ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया. इसके बाद बिजली विभाग ने इस पर संज्ञान लिया. हरे पेड़ से मीटर उखाड़ कर दूसरी जगह शिफ्ट करा दिया गया. आसपास के दुकानदारों ने ईटीवी भारत का आभार जताया है.
रोडवेज बस अड्डे के पास दुकान लगाने वाले श्याम तिवारी ने बताया कि बिजली के दो मीटर रोडवेज बस अड्डे के पास हरे पेड़ पर लगा दिए गए थे. मीटर के आसपास खुले तार भी लटके हुए थे. आसपास दुकान होने से काफी लोगों को आना-जाना लगा रहता है. कभी भी इनसे हादसा हो सकता था. बारिश होने पर फाल्ट होने और आग लगने का अंदेशा भी बना हुआ था. कई बार पेड़ में आग भी लग चुकी है. बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से पेड़ का निचला हिस्सा खोखला भी हो चुका है. रोडवेज विभाग के एआरएम की शिकायत के बाद भी मामले को नजरअंदाज कर दिया गया, इसके बाद स्थानीय लोगों ने एक साथ मिलकर शिकायत की, लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.
जब ईटीवी भारत ने यह खबर प्रमुखता से चलाई तो बिजली विभाग के अधिकारियों ने हरे पेड़ से मीटर उखाड़ कर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया. रोडवेज के एआरएम आरसी यादव ने बताया कि बस अड्डे के पास एक पेड़ पर बिजली विभाग ने दो मीटर लगा दिए थे. बस अड्डा जब से बना हुआ है तब से ही यह बिजली का मीटर पेड़ पर लगा हुआ था. बिजली विभाग के अधिकारियों को इस मामले के लिए एक पत्र भी लिखा गया और फोन से भी अवगत करा दिया गया था, वहीं बिजली के मीटर को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है, अब वह समस्या का समाधान हो गया है.
यह भी पढ़ें : 47 लाख बिजली उपभोक्ताओं ने ओटीएस का लिया लाभ, अब 16 जनवरी तक उपभोक्ता उठा सकेंगे फायदा