फर्रुखाबाद: जिले में विद्युत उपभोक्ता समय पर बिजली बिलों का भुगतान नहीं कर रहे हैं. इस कारण विद्युत विभाग ने बकाएदारों से वसूली के लिए अभियान चलाया है. अधिशासी अभियंता ग्रामीण हरिबरन सिंह ने बताया कि नीमकरोरी और जहानगंज कैंट क्षेत्र में वसूली अभियान चलाया गया. इसमें उपखंड अधिकारी रघुनाथ मित्तल के नेतृत्व में 234 उपभोक्ताओं के यहां अलग-अलग टीमों ने जांच की, जिसमें 61 लोगों ने 10 लाख रुपये जमा किए. वहीं, बिजली बिलों का समय पर भुगतान न करने पर 100 बकाएदारों के कनेक्शन काटकर केबिल जमा कराए गए.
139 लोगों के कनेक्शन काटे गए
शहरी क्षेत्र में अधिशासी अभियंता राजेंद्र बहादुर के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. इसमें एसडीओ रामप्रवेश और जितेंद्र सिंह की टीमों ने 139 लोगों का बिल बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया. साथ ही 21.60 लाख रुपये की वसूली की गई. इसमें जेई राकेश कुमार ने 28, संदीप कठेरिया ने 17, रंजीत मौर्या ने 29, अमित शर्मा ने 31, अजय बाबू ने 18 और अनिल अग्रहरि ने 16 लोगों के कनेक्शन काटे. उपखंड अधिकारी रामप्रवेश ने बताया कि चेकिंग के दौरान मोहल्ला घोड़ा नखास में बिजली चोरी के मामले पकड़े गए हैं. सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.