ETV Bharat / state

शौचालयों के निर्माण में गोलमाल, प्रधान के खिलाफ FIR के आदेश - farrukhabad today news

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में शौचालय के निर्माण में भ्रष्टाचार किया गया है. इस पर जिलाधिकारी ने प्रधान के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

etv bharat
फर्रुखाबाद में प्रधान के खिलाफ FIR के आदेश
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 2:51 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में शौचालय के निर्माण में भ्रष्टाचार करने का मामला सामने आया है. ग्राम प्रधान के गोलमाल करने पर जिलाधिकारी ने प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

डीएम ने बिजली कनेक्शन के बारे में ली जानकारी
विकास खंड राजेपुर के ग्राम दौरातपुर चकई में डीएम नें अपनी चौपाल लगाई. गांव में कुल 233 बिजली कनेक्शन मिले. इसके अलावा गांव पर कुल 15 लाख का बिजली बिल बकाया मिला. सामुदायिक शौचालय आवास के निकट होने पर उन्होंने कड़ी फटकर लगाई. शौचालयों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से न करने पर प्रधान और उसके भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

डीएम ने निर्माण में गड़बड़ी पर सचिव आशुतोष दुबे को कड़ी फटकार लगाई. इसके साथ ही बीडीओ राजेपुर बीडीओ श्रीप्रकाश उपाध्याय और एसडीएम अमृतपुर को जांच के आदेश दिए हैं. इसके अलावा मोहल्ला पाठशाला की भी जानकारी ली.

योजनाओं की प्रगति के बारे में जाना
डीएम नें वृद्धा अवस्था, विधवा पेंशन, दिव्यांग, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की जानकारी ली. उप जिलाधिकारी को आदेश दिए कि शौचालय-आवास की रिपोर्ट भेजें. प्रधानमंत्री आवास में घोटाला होने पर एसडीएम अमृतपुर को जांच सौंपी गई है. स्वास्थ्य टीम से पशुओं के टीकाकरण की जानकारी प्राप्त की. इस दौरान डीपीओ भारत प्रसाद, सीएमओ वंदना सिंह, लेखपाल सत्येंद्र कुमार, उपनिरीक्षक संजय मौर्य आदि लोग मौजूद रहे.

शौचालयों में गोलमाल मिलने पर प्रधान समेत कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही शौचालय और पीएम आवास के पैसे को रिकवर करने के आदेश भी दिए हैं.
मानवेंद्र सिंह, जिलाधिकारी

फर्रुखाबाद: जिले में शौचालय के निर्माण में भ्रष्टाचार करने का मामला सामने आया है. ग्राम प्रधान के गोलमाल करने पर जिलाधिकारी ने प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

डीएम ने बिजली कनेक्शन के बारे में ली जानकारी
विकास खंड राजेपुर के ग्राम दौरातपुर चकई में डीएम नें अपनी चौपाल लगाई. गांव में कुल 233 बिजली कनेक्शन मिले. इसके अलावा गांव पर कुल 15 लाख का बिजली बिल बकाया मिला. सामुदायिक शौचालय आवास के निकट होने पर उन्होंने कड़ी फटकर लगाई. शौचालयों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से न करने पर प्रधान और उसके भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

डीएम ने निर्माण में गड़बड़ी पर सचिव आशुतोष दुबे को कड़ी फटकार लगाई. इसके साथ ही बीडीओ राजेपुर बीडीओ श्रीप्रकाश उपाध्याय और एसडीएम अमृतपुर को जांच के आदेश दिए हैं. इसके अलावा मोहल्ला पाठशाला की भी जानकारी ली.

योजनाओं की प्रगति के बारे में जाना
डीएम नें वृद्धा अवस्था, विधवा पेंशन, दिव्यांग, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की जानकारी ली. उप जिलाधिकारी को आदेश दिए कि शौचालय-आवास की रिपोर्ट भेजें. प्रधानमंत्री आवास में घोटाला होने पर एसडीएम अमृतपुर को जांच सौंपी गई है. स्वास्थ्य टीम से पशुओं के टीकाकरण की जानकारी प्राप्त की. इस दौरान डीपीओ भारत प्रसाद, सीएमओ वंदना सिंह, लेखपाल सत्येंद्र कुमार, उपनिरीक्षक संजय मौर्य आदि लोग मौजूद रहे.

शौचालयों में गोलमाल मिलने पर प्रधान समेत कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही शौचालय और पीएम आवास के पैसे को रिकवर करने के आदेश भी दिए हैं.
मानवेंद्र सिंह, जिलाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.