ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद डीएम ने VDO और लेखपाल को किया निलंबित - फर्रुखाबाद में VDO और लेखपाल निलंबित

यूपी के फर्रुखाबाद में डीएम ने वृद्धा पेंशन की जानकारी न देने पर ग्राम पंचायत अधिकारी अजय सिंह को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही भ्रामक रिपोर्ट देने पर लेखपाल को भी निलंबित कर दिया.

etv bharat
फर्रुखाबाद में VDO और लेखपाल निलंबित
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 4:22 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में डीएम मानवेंद्र सिंह ने सिकंदरपुर खास में जनचौपाल लगाकर वहां चलाए जा रहे विकास संबंधित कार्यक्रमों की समीक्षा की. इस दौरान हैंडपंप, शौचालय, आवास वृद्धा पेंशन समेत अन्य कई योजनाओं में लापरवाही होने पर संबंधित कर्मियों को फटकार लगाई. जन चौपाल में उन्होंने वृद्धा पेंशन की जानकारी मांगी. जानकारी न देने पर ग्राम पंचायत अधिकारी अजय सिंह को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए. इसके अलावा अन्य कर्मियों को 15 दिन की मोहलत देते हुए सभी अधूरे कार्यों को पूरा करने के सख्त निर्देश दिए. साथ ही उप जिलाधिकारी ने भ्रामक रिपोर्ट देने पर लेखपाल को भी निलंबित कर दिया.

गांव में 36 शौचालय का निर्माण चल रहा है. ग्रामीणों की सुविधा के लिए सामुदायिक शौचालय का निर्माण भी हो रहा है. इसके साथ ही गांव के हैंडपंप खराब होने पर भी ग्रामीणों से जानकारी ली. प्रधानमंत्री आवास की योजना में लाभार्थी से पूछताछ की और पात्र व अपात्र के बारे में पूछताछ की. बच्चों को पोषाहार वितरण की मात्रा न बताने के कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को फटकार भी लगाई.

भ्रामक रिपोर्ट देने पर लेखपाल निलंबित
एक महिला की मौत मामले में निर्धारित समय के बाद दुर्घटना पर भ्रामक रिपोर्ट देने के मामले में उप जिलाधिकारी ने संबंधित लेखपाल को निलंबित कर दिया. गांव जयूनी निवासी किसान ममता पत्नी चेतराम की मृत्यु होने के बाद संबंधित लेखपाल ने मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के तहत निर्धारित समयावधि के बाद भ्रामक रिपोर्ट के साथ दावा प्रस्तुत किया है. इस बारे में तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह की आख्या में लेखपाल अनुराग मिश्रा को उत्तरदाई ठहराया गया. तहसीलदार की आख्या पर उप जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने लेखपाल अनुराग मिश्रा को निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में वह रजिस्टर रजिस्टार कानूनगो कार्यालय से संबद्ध रहेंगे.

फर्रुखाबाद: जिले में डीएम मानवेंद्र सिंह ने सिकंदरपुर खास में जनचौपाल लगाकर वहां चलाए जा रहे विकास संबंधित कार्यक्रमों की समीक्षा की. इस दौरान हैंडपंप, शौचालय, आवास वृद्धा पेंशन समेत अन्य कई योजनाओं में लापरवाही होने पर संबंधित कर्मियों को फटकार लगाई. जन चौपाल में उन्होंने वृद्धा पेंशन की जानकारी मांगी. जानकारी न देने पर ग्राम पंचायत अधिकारी अजय सिंह को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए. इसके अलावा अन्य कर्मियों को 15 दिन की मोहलत देते हुए सभी अधूरे कार्यों को पूरा करने के सख्त निर्देश दिए. साथ ही उप जिलाधिकारी ने भ्रामक रिपोर्ट देने पर लेखपाल को भी निलंबित कर दिया.

गांव में 36 शौचालय का निर्माण चल रहा है. ग्रामीणों की सुविधा के लिए सामुदायिक शौचालय का निर्माण भी हो रहा है. इसके साथ ही गांव के हैंडपंप खराब होने पर भी ग्रामीणों से जानकारी ली. प्रधानमंत्री आवास की योजना में लाभार्थी से पूछताछ की और पात्र व अपात्र के बारे में पूछताछ की. बच्चों को पोषाहार वितरण की मात्रा न बताने के कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को फटकार भी लगाई.

भ्रामक रिपोर्ट देने पर लेखपाल निलंबित
एक महिला की मौत मामले में निर्धारित समय के बाद दुर्घटना पर भ्रामक रिपोर्ट देने के मामले में उप जिलाधिकारी ने संबंधित लेखपाल को निलंबित कर दिया. गांव जयूनी निवासी किसान ममता पत्नी चेतराम की मृत्यु होने के बाद संबंधित लेखपाल ने मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के तहत निर्धारित समयावधि के बाद भ्रामक रिपोर्ट के साथ दावा प्रस्तुत किया है. इस बारे में तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह की आख्या में लेखपाल अनुराग मिश्रा को उत्तरदाई ठहराया गया. तहसीलदार की आख्या पर उप जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने लेखपाल अनुराग मिश्रा को निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में वह रजिस्टर रजिस्टार कानूनगो कार्यालय से संबद्ध रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.