ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में डीएम ने लगाई रात्रि चौपाल - फर्रुखाबाद राजेपुर ब्लॉक

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में शनिवार रात जिलाधिकारी मान्वेंद्र सिंह ने जन चौपाल लगाई. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को जाना. साथ ही गांव का निरीक्षण कर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए.

डीएम ने लगाई रात्रि चौपाल
डीएम ने लगाई रात्रि चौपाल
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 7:48 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले में डीएम मानवेंद्र सिंह ने बीती रात राजेपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांधी गांव में आवासीय कस्तूरबा विद्यालय में जन चौपाल लगाई. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी. साथ ही जिलाधिकारी ने लापरवाही अधिकारियों की फटकार भी लगाई.

जिलाधिकारी से बातचीत.

जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने शनिवार रात गांव में घूमकर विकास की व्यवस्थाओं को निरीक्षण किया. ग्रामीण कुलदीप का आवास खस्ताहाल स्थिति में मिला, शिवनाथ राजेश का शौचालय खस्ताहाल में मिला. वहीं नालों की स्थिति भी दयनीय होने पर डीएम ने नाराजगी जताई. ग्रामीण राजेश के घर से आर्यावर्त ग्रामीण बैंक तक आरसीसी सड़क कई जगह टूटने और मानक के अनुसार न बनने पर तत्काल सड़कों की मरम्म्त कराए जाने के आदेश दिए.

पूर्व माध्यमिक विद्यालय में फर्श टूटी होने और शौचालय में साफ सफाई न होने पर डीएम ने सख्ती दिखाई और अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. गांव में 198 कुल कनेक्शन हैं, जिसमें 35 कनेक्शन केबल उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा किया है. अन्य 33 लाख उपभोक्ताओं का बिल बकाया है. इस बाबत जिलाधिकारी ने कटिया डालने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए.

स्थानीय उमेश सिंह ने आरोप लगाया कि प्राथमिक विद्यालय के निकट जर्जर भवन को प्रधान ने तोड़वाकर ईंट गायब कर दी. जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए और डीपीआरओ अमित त्यागी को कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि गांव में जो शौचालय बने हैं, उनमें दरवाजों की चौड़ाई-लंबाई सही नहीं है. साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं के निवारण में प्राथमिकता दिखाई जाए.

ग्रामीणों ने शिकायत किया कि गांव में 25 लोगों के शौचालय नहीं बने हैं, जबकि कुल 90 शौचालय बताए गए हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना 2019-20 में गांधी गांव में आवास नहीं बनाए गए. गांव में कई हैंडपंप भी खराब पड़े हैं. ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

जिलाधिकारी ने सराह गांव में गौशाला बनाने के लिए उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गांव में 40 बीघा जमीन पड़ी है, तत्काल रूप से गौशाला को दुरुस्त करा कर आवासा पशुओं को गौशाला में भेजा जाए.

फर्रुखाबाद: जिले में डीएम मानवेंद्र सिंह ने बीती रात राजेपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांधी गांव में आवासीय कस्तूरबा विद्यालय में जन चौपाल लगाई. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी. साथ ही जिलाधिकारी ने लापरवाही अधिकारियों की फटकार भी लगाई.

जिलाधिकारी से बातचीत.

जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने शनिवार रात गांव में घूमकर विकास की व्यवस्थाओं को निरीक्षण किया. ग्रामीण कुलदीप का आवास खस्ताहाल स्थिति में मिला, शिवनाथ राजेश का शौचालय खस्ताहाल में मिला. वहीं नालों की स्थिति भी दयनीय होने पर डीएम ने नाराजगी जताई. ग्रामीण राजेश के घर से आर्यावर्त ग्रामीण बैंक तक आरसीसी सड़क कई जगह टूटने और मानक के अनुसार न बनने पर तत्काल सड़कों की मरम्म्त कराए जाने के आदेश दिए.

पूर्व माध्यमिक विद्यालय में फर्श टूटी होने और शौचालय में साफ सफाई न होने पर डीएम ने सख्ती दिखाई और अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. गांव में 198 कुल कनेक्शन हैं, जिसमें 35 कनेक्शन केबल उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा किया है. अन्य 33 लाख उपभोक्ताओं का बिल बकाया है. इस बाबत जिलाधिकारी ने कटिया डालने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए.

स्थानीय उमेश सिंह ने आरोप लगाया कि प्राथमिक विद्यालय के निकट जर्जर भवन को प्रधान ने तोड़वाकर ईंट गायब कर दी. जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए और डीपीआरओ अमित त्यागी को कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि गांव में जो शौचालय बने हैं, उनमें दरवाजों की चौड़ाई-लंबाई सही नहीं है. साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं के निवारण में प्राथमिकता दिखाई जाए.

ग्रामीणों ने शिकायत किया कि गांव में 25 लोगों के शौचालय नहीं बने हैं, जबकि कुल 90 शौचालय बताए गए हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना 2019-20 में गांधी गांव में आवास नहीं बनाए गए. गांव में कई हैंडपंप भी खराब पड़े हैं. ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

जिलाधिकारी ने सराह गांव में गौशाला बनाने के लिए उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गांव में 40 बीघा जमीन पड़ी है, तत्काल रूप से गौशाला को दुरुस्त करा कर आवासा पशुओं को गौशाला में भेजा जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.