फर्रूखाबाद: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को फर्रूखाबाद और कासगंज के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने स्थानीय भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों खासकर गन्ना किसानों के लिए किए गए कार्यों के विषय में बताया. गन्ना और जिन्ना जैसे चुनावी मुद्दों के सवाल पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, 'भाजपा ने गन्ना किसानों के लिए काम किया. उसके बारे में मुझसे पूछिए, वहीं जिन्ना के बारे में सपा नेता बेहतर बता सकते हैं'.
इसके पूर्व फर्रूखाबाद में बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अमृतपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी सुशील शाक्य के समर्थन में जनता से वोट मांगा. इसके पहले कासगंज जिले में पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते कहा कि पिछली सरकारों के भ्रष्टाचार को जनता अब तक भुगत रही है.
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह राजेपुर भी आएंगे. बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के रविवार को राजेपुर एमडी कोल्ड में आने के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर एनएसई लखनऊ के प्रदीप कुमार ने सीओ अमृतपुर अजेय शर्मा, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम के साथ सभास्थल का निरीक्षण किया. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने भी जायजा लिया.
जानकारी के अनुसार रक्षा मंत्री करीब का कार्यक्रम 02ः20 पर हेलीकॉप्टर से राजेपुर कोल्ड में बने हैलीपैड पर उतरने का था. इसके बाद 02ः25 बजे हैलीपैड से कार से जनसभा स्थल पहुंचने, 02ः45 से 03ः30 बजे तक मतदाता संवाद कार्यक्रम, 03ः30 बजे कोल्ड स्टोरेज राजेपुर के लिए प्रस्थान, 03ः35 बजे सब्जी मंडी हकीम वाली गली में 03:35 बजे से 03:55 बजे घर-घर संपर्क करने का कार्यक्रम रहा. यहां से 03:55 बजे हैलीपैड के लिये प्रस्थान किया.
'मैं जब भी कासगंज के आसपास के जनपदों में आता हूं तो मुझे कल्याण सिंह की याद आती है'
कासगंज: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कासगंज की सदर विधानसभा क्षेत्र में डोर-टू-डोर भ्रमण करते हुए बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र राजपूत के लिए वोट मांगे. इस दौरान राजनाथ सिंह के साथ विशाल जनसमूह चल रहा था. स्थानीय निवासियों ने रक्षामंत्री पर फूलों की वर्षा की. वहीं, अपने भाषण के दौरान राजनाथ सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह को याद किया. कहा कि वह जब भी कासगंज के आसपास के जनपदों में आते हैं तो उन्हें कल्याण सिंह की याद आती है.
गौरतलब है कि रविवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह कासगंज विधानसभा के ग्राम बढारी वैश्य गांव पहुंचे. यहां पहुंचने कि सूचना पर जनसमूह उमड़ पड़ा. ग्रामीणों ने राजनाथ सिंह पर फूलों की वर्षा करते हुए माला पहनाकर उनका स्वागत किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गांव के दरवाजे दरवाजे पहुंचे और कासगंज सदर से बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह राजपूत के लिए वोट मांगे.
वहीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए पेगासस मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि पहले ही सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में बनी कमेटी इसकी जांच कर रही है. जांच के बाद ही कुछ कह सकते हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी के लिए कोई चेलेंज नहीं है. बीजेपी को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. बीजेपी पूर्ण बहुमत से उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी.
वहीं, राजनाथ सिंह ने जिन्ना और गन्ना मुद्दे पर बोलते हुए कहा की बीजेपी गन्ना किसानों का भुगतान कर रही है. कासगंज में भी बीजेपी ने गन्ना किसानों का भुगतान किया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सरकार बनती है तो गन्ना किसानों के शीघ्र भुगतान के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी. कहा कि जिन्ना के बारे में अगर किसी से पूछना है तो समाजवादी पार्टी के नेताओं से पूछिए क्योंकि वही जिन्ना का नाम ले रहे हैं.
'सपा सरकार में विकास नाम की कोई चीज नहीं थी, अब सबको बांटने में लगी है'
फर्रुखाबाद : राजनाथ सिंह ने जनपद में चुनावी दौरा किया. यहां उन्होंने अमृतपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी के समर्थन में जनता से वोट मांगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों के भ्रष्टाचार को जनता अब तक भुगत रही है.
रक्षा मंत्री ने अमृतपुर विधानसभा में प्रबुद्ध वर्ग में सम्मेलन में भी भाग लिया. एक निजी कोल्ड स्टोरेज में भी सम्मेलन किया. प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. साथ ही राजेपुर में सब्जी मंडी हकीम वाली गली में घर-घर जनसंपर्क किया. इस दौरान महिलाओं और बच्चों ने उनका स्वागत पुष्प वर्षा से किया.
इसे भी पढे़ं- Army Day 2022 : भारत का कद बढ़ने के बीच राष्ट्रीय हितों की रक्षा में सेना अहम बनी रहेगी: राजनाथ