फर्रुखाबादः जिले में एक डेयरी कर्मी ने घरेलु कलह से परेशान होकर फांसी लगा ली. उसके खुदकुशी से परिजनों में मातम पसर गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से परिजनों ने मना कर दिया है. जिसके बाद शव को पुलिस ने उन्हें सौंप दिया है.
फांसी लगाकर की खुदकुशी
मोहम्मदाबाद थाना इलाके के ग्राम मुडगांव कछियाना बबूरिया निवासी अवनीश यादव गांव में ही सीपी डेयरी पर काम करता था. उसने बुधवार तड़के अपने घर से करीब 300 मीटर दूर एक पेड पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जिससे उसकी मौत हो गयी. जानकारी होने पर कोहराम मच गया.
मौके पर मृतक की मां प्रेमलता, पत्नी साक्षी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. फिलहाल पुलिस ने शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गयी.