फर्रुखाबाद: जिले में कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बीबीपुर के निकट साइकिल और बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी. इस घटना में साइकिल सवार की मौत हो गयी और बाइक सवार युवक घायल हो गया. घटना के बाद कोहराम मच गया. पुलिस कार्रवाई में जुटी है. साइकिल सवार की पहचान प्रदीप के रुप में हुई है. प्रदीप साइकिल से घर जा रहा था. जब वह रास्ते में ग्राम बीबीपुर के निकट पहुंचा तभी सामने तेजी से आ रही बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी.
घटनास्थल पर ही प्रदीप की मौत हो गई. हादसे में बाइक सवार उमेद आलम भी घायल हो गया. ग्रामीणों ने घायल बाइक चालक को 112 पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस उमेद आलम को थाने ले गई. ़
इसे भी पढ़ेंः बस्ती: अखबार बांटने वाले युवक को पिकअप ने कुचला, मौके पर हुई मौत
बताया गया कि प्रदीप अपने मां-बाप की इकलौता संतान था. उसके परिवार में कोई रिपोर्ट दर्ज कराने वाला भी नहीं है.थाना प्रभारी अमरपाल सिंह ने बताया की तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप