फर्रुखाबाद: एक ओर सरकार पर्यावरण संरक्षण को लेकर व्यापक स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम चला रही है. वहीं फर्रुखाबाद में पुलिस की मिलीभगत से हरे वृक्षों की कटाई धड़ल्ले से जारी है. लकड़ी माफिया पेड़ों को काटकर ट्रालियों में ओवरलोड भरकर ले जा रहे हैं. इन माफायाों पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन अंजान बना हुआ है.
फर्रुखाबाद स्थित गांव पिथूपुर मेहदियां में पैसों के लालच में वन माफिया हरे पेड़ कटवाने का ठेका उठाने में नहीं चूक रहे हैं. हरे पेड़ों को धड़ल्ले से कटान करने के बाद ट्रालियों में लोड कर ले जा रहे हैं. इससे राजस्व को चूना लग रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि भले ही पर्यावरण को लेकर सरकार गंभीर हो, लेकिन पेड़ों की कटान को लेकर कोई सक्रियता नहीं दिखा रहा है. कई बार इसकी शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है.
ये भी पढ़ें- फर्रुखाबादः रामगंगा में मिली स्कूल बस, कंडक्टर की मौत
वन विभाग अधिकारी राकेश उपाध्याय ने पेड़ों की कटान पर कहा कि हरे पेड़ों के कटान की इजाजत किसी को नहीं दी गई है. यदि पेड़ काटे जा रहे हैं तो इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.