ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान को उमड़ा आस्था का जनसैलाब

author img

By

Published : Nov 18, 2021, 1:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर जिले में चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. वहीं, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है, ताकि यहां स्नान के लिए आए भक्तों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें न हो. सनातन धर्म में आज के दिन का विशेष महत्व है. मान्यता है कि आज के दिन गंगा में स्नान कर दीपदान व पूजा करने से सभी की इच्छाएं पूरी होती है.

कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान को उमड़ा आस्था का जनसैलाब
कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान को उमड़ा आस्था का जनसैलाब

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर जिले में चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. वहीं, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है, ताकि यहां स्नान के लिए आए भक्तों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें न हो. सनातन धर्म में आज के दिन का विशेष महत्व है. मान्यता है कि आज के दिन गंगा में स्नान कर दीपदान व पूजा करने से सभी की इच्छाएं पूरी होती है. क्योंकि आज के दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा स्नान करते हैं.

कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा या अन्‍य पवित्र नदियों में स्‍नान करना विशेष फलदायी माना जाता है. वहीं, फर्रुखाबाद के पंचाल के ढाईघाट, सिंगीरामपुर समेत अन्य घाटों पर गंगा की पौड़ियों पर स्नान के लिए सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखते बनी. इधर, आस्‍था की डुबकी के बाद श्रद्धालुओं ने जरूरतमंदों के बीच अन्‍न, धन और वस्‍त्र आदि का दान किया.

कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान को उमड़ा आस्था का जनसैलाब
कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान को उमड़ा आस्था का जनसैलाब

इसे भी पढ़ें -काशी में होती है गंगा पुत्र भीष्म की पूजा, बैकुंठ जाने का मिलता है फल

हालांकि, आस्था के आगे लोगों में कोरोना का कोई खौफ नहीं दिखा. वहीं, शाहजहांपुर, मैनपुरी, और इटावा से यहां श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा में डुबकी के लिए पहुंची थी. जिले के पंचाल घाट में कार्तिक पूर्णिमा के स्वर्णिम प्रभात में मोक्षदायिनी गंगा तट पर श्रद्धालुओं ने प्रातः स्नान किया.

कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान को उमड़ा आस्था का जनसैलाब
कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान को उमड़ा आस्था का जनसैलाब

साथ ही बड़ी संख्या में महिलाओं ने दीपदान कर देव दीपावली पर्व को प्रकाशपर्व के रूप में मनाया. इधर, महिलाओं ने स्नान आदि के पश्चात तुलसी माता की विदाई की. महिलाओं ने तुलसी के पौधे पर सिंदूर लगाते हुए हलवा पूरी चढ़ाकर विशेष पूजा-अर्चना की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर जिले में चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. वहीं, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है, ताकि यहां स्नान के लिए आए भक्तों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें न हो. सनातन धर्म में आज के दिन का विशेष महत्व है. मान्यता है कि आज के दिन गंगा में स्नान कर दीपदान व पूजा करने से सभी की इच्छाएं पूरी होती है. क्योंकि आज के दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा स्नान करते हैं.

कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा या अन्‍य पवित्र नदियों में स्‍नान करना विशेष फलदायी माना जाता है. वहीं, फर्रुखाबाद के पंचाल के ढाईघाट, सिंगीरामपुर समेत अन्य घाटों पर गंगा की पौड़ियों पर स्नान के लिए सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखते बनी. इधर, आस्‍था की डुबकी के बाद श्रद्धालुओं ने जरूरतमंदों के बीच अन्‍न, धन और वस्‍त्र आदि का दान किया.

कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान को उमड़ा आस्था का जनसैलाब
कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान को उमड़ा आस्था का जनसैलाब

इसे भी पढ़ें -काशी में होती है गंगा पुत्र भीष्म की पूजा, बैकुंठ जाने का मिलता है फल

हालांकि, आस्था के आगे लोगों में कोरोना का कोई खौफ नहीं दिखा. वहीं, शाहजहांपुर, मैनपुरी, और इटावा से यहां श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा में डुबकी के लिए पहुंची थी. जिले के पंचाल घाट में कार्तिक पूर्णिमा के स्वर्णिम प्रभात में मोक्षदायिनी गंगा तट पर श्रद्धालुओं ने प्रातः स्नान किया.

कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान को उमड़ा आस्था का जनसैलाब
कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान को उमड़ा आस्था का जनसैलाब

साथ ही बड़ी संख्या में महिलाओं ने दीपदान कर देव दीपावली पर्व को प्रकाशपर्व के रूप में मनाया. इधर, महिलाओं ने स्नान आदि के पश्चात तुलसी माता की विदाई की. महिलाओं ने तुलसी के पौधे पर सिंदूर लगाते हुए हलवा पूरी चढ़ाकर विशेष पूजा-अर्चना की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.