ETV Bharat / state

प्रेम-प्रसंग के शक में पति ने ही पत्नी को उतारा था मौत के घाट, तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार - एसपी विकास कुमार

फर्रुखाबाद पुलिस ने एक विवाहिता की गोली मारकर हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी पति को तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी विकास कुमार ने बताया
एसपी विकास कुमार ने बताया
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 7:51 PM IST

एसपी विकास कुमार ने बताया.

फर्रुखाबाद: जनपद के थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता की 31 जुलाई की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गुरुवार को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. पति ने प्रेम-प्रसंग के शक में अपनी पत्नी की हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी युवक पर कानूनी कार्रवाई की है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

एसपी विकास कुमार ने बताया कि थाना मऊदरवाजा के गांव मजरा सुल्तानपुर निवासी गीता देवी पत्नी अरुण गंगवार की 31 जुलाई की रात करीब 3 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मृतका के भाई दुर्गेश कुमार निवासी सुल्तानपुर वरझाला ने थाना शमशाबाद में अपने बहनोई अरुण गंगवार और उसके 2 भाइयों राजीव कुमार और प्रदीप कुमार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस मामले की जांच में पड़ताल कर रही थी.

एसपी ने बताया कि पुलिस ने गुरुवार को आरोपी अरुण कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे शक था कि पत्नी का किसी दूसरे युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा है. इस वजह से दोनों के बीच विवाद हो रहा था. 31 जुलाई की देर रात उसकी पत्नी घर से खेत की ओर गई थी. इसी दौरान खेत पहुंचकर उसने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.


यह भी पढ़ें- सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले बंटी-बबली गिरफ्तार, बेरोजगारों को बताते थे मंत्री का सचिव

यह भी पढ़ें- Kanpur Student Murder Case: 'प्रतिदिन स्कूल बैग चेक किया जाए, क्या पता, कोई छात्र पिस्टल लेकर आ जाए'

एसपी विकास कुमार ने बताया.

फर्रुखाबाद: जनपद के थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता की 31 जुलाई की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गुरुवार को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. पति ने प्रेम-प्रसंग के शक में अपनी पत्नी की हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी युवक पर कानूनी कार्रवाई की है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

एसपी विकास कुमार ने बताया कि थाना मऊदरवाजा के गांव मजरा सुल्तानपुर निवासी गीता देवी पत्नी अरुण गंगवार की 31 जुलाई की रात करीब 3 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मृतका के भाई दुर्गेश कुमार निवासी सुल्तानपुर वरझाला ने थाना शमशाबाद में अपने बहनोई अरुण गंगवार और उसके 2 भाइयों राजीव कुमार और प्रदीप कुमार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस मामले की जांच में पड़ताल कर रही थी.

एसपी ने बताया कि पुलिस ने गुरुवार को आरोपी अरुण कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे शक था कि पत्नी का किसी दूसरे युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा है. इस वजह से दोनों के बीच विवाद हो रहा था. 31 जुलाई की देर रात उसकी पत्नी घर से खेत की ओर गई थी. इसी दौरान खेत पहुंचकर उसने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.


यह भी पढ़ें- सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले बंटी-बबली गिरफ्तार, बेरोजगारों को बताते थे मंत्री का सचिव

यह भी पढ़ें- Kanpur Student Murder Case: 'प्रतिदिन स्कूल बैग चेक किया जाए, क्या पता, कोई छात्र पिस्टल लेकर आ जाए'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.