ETV Bharat / state

दोहरे हत्याकांड में चौकी प्रभारी और सिपाही निलंबित, परिवार ने सीएम से लगाई थी कार्रवाई की गुहार

फर्रुखाबाद में कुछ दिनों पहले व्यापारी और उसके बेटे की हत्या (two policemen suspended in double murder) कर दी गई थी. इस मामले में परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था. परिजनों ने मामले को लेकर सीएम से भी मुलाकात की थी.

दोहरे हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही सामने आई है.
दोहरे हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही सामने आई है.
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 3:48 PM IST

दोहरे हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही सामने आई है.

फर्रुखाबाद : जिले के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव सरह पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गोली लगने से उसका बेटा भी घायल हो गया था. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के छठवें दिन बेटे की भी मौत हो गई थी. वारदात 23 जुलाई को हुई थी. परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया था. परिवार ने सीएम से भी मुलाकात की थी. मामले में पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी और सिपाही को निलंबित कर दिया.

करंट से भैंस की मौत को लेकर हुआ था विवाद : 5 जुलाई को फतेहगढ़ के गांव सरह निवासी व्यापारी बृजनंदन शुक्ला की भैंस करंट से मर गई थी. इस पर उनका गांव के अरविंद तोमर और उनके स्वजन से विवाद हुआ था. इसी रंजिश में आरोपियों ने ब्रजनंदन और उनके पुत्र चंदन शुक्ला पर हमला कर दिया था. उपचार के दौरान बृजनंदन की मौत हो गई थी जबकि चंदन को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 26 जुलाई की रात को परिजन चंदन को कानपुर ले गए थे. शुक्रवार देर रात चंदन की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे लखनऊ ले जा रहे थे. केजीएमयू के बाहर चंदन ने भी दम तोड़ दिया था. चंदन की मौत के बाद पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने सरय चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार, सिपाही जयवेंद्र सिंह चौहान को निलंबित कर दिया. प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी गई कि चौकी प्रभारी और सिपाही द्वारा मामले में प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई. दोनों को सस्पेंड किया गया है.

परिजनों से सीएम से की थी मुलाकात.
परिजनों से सीएम से की थी मुलाकात.

एसपी ने सीओ को सौंपी दी जांच : मृतक चंदन के भाई त्रिपुरारी शुक्ला ने सरह चौकी पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत के आरोप लगाए थे. इस पर पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार को जांच सौंपी थी. जांच रिपोर्ट आने के बाद यह कार्रवाई की गई है. मामले में चार आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं. अन्य आरोपी अभी पुलिस के हाथ नहीं चल लगे हैं. इनकी तलाश पुलिस कर रही है. शनिवार को चंदन के भाई गोविंद शुक्ला ने रिश्तेदारों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि पुलिस दोषियों को बचा रही है. पिता बृजनंदन व भाई चंदन के हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. हत्यारोपी फरार चल रहे हैं. उन्हें व उनके परिवार को जान का खतरा है. मुख्यमंत्री ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होने का भरोसा दिया. त्रिपुरारी शुक्ला ने बताया कि जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने भरोसा दिया है कि आरोपियों पर कठोर कार्रवाई होगी. मृतक के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता भी दिलाई जाएगी. 10 दिन में शस्त्र लाइसेंस जारी किए जाने का भी आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ें :

रात में फसल की रखवाली करने गए किसान का मिला शव, हत्या की आशंका

चाचा की शराब पीने की लत से परेशान होकर भतीजे ने की थी हत्या

दोहरे हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही सामने आई है.

फर्रुखाबाद : जिले के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव सरह पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गोली लगने से उसका बेटा भी घायल हो गया था. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के छठवें दिन बेटे की भी मौत हो गई थी. वारदात 23 जुलाई को हुई थी. परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया था. परिवार ने सीएम से भी मुलाकात की थी. मामले में पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी और सिपाही को निलंबित कर दिया.

करंट से भैंस की मौत को लेकर हुआ था विवाद : 5 जुलाई को फतेहगढ़ के गांव सरह निवासी व्यापारी बृजनंदन शुक्ला की भैंस करंट से मर गई थी. इस पर उनका गांव के अरविंद तोमर और उनके स्वजन से विवाद हुआ था. इसी रंजिश में आरोपियों ने ब्रजनंदन और उनके पुत्र चंदन शुक्ला पर हमला कर दिया था. उपचार के दौरान बृजनंदन की मौत हो गई थी जबकि चंदन को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 26 जुलाई की रात को परिजन चंदन को कानपुर ले गए थे. शुक्रवार देर रात चंदन की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे लखनऊ ले जा रहे थे. केजीएमयू के बाहर चंदन ने भी दम तोड़ दिया था. चंदन की मौत के बाद पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने सरय चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार, सिपाही जयवेंद्र सिंह चौहान को निलंबित कर दिया. प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी गई कि चौकी प्रभारी और सिपाही द्वारा मामले में प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई. दोनों को सस्पेंड किया गया है.

परिजनों से सीएम से की थी मुलाकात.
परिजनों से सीएम से की थी मुलाकात.

एसपी ने सीओ को सौंपी दी जांच : मृतक चंदन के भाई त्रिपुरारी शुक्ला ने सरह चौकी पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत के आरोप लगाए थे. इस पर पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार को जांच सौंपी थी. जांच रिपोर्ट आने के बाद यह कार्रवाई की गई है. मामले में चार आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं. अन्य आरोपी अभी पुलिस के हाथ नहीं चल लगे हैं. इनकी तलाश पुलिस कर रही है. शनिवार को चंदन के भाई गोविंद शुक्ला ने रिश्तेदारों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि पुलिस दोषियों को बचा रही है. पिता बृजनंदन व भाई चंदन के हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. हत्यारोपी फरार चल रहे हैं. उन्हें व उनके परिवार को जान का खतरा है. मुख्यमंत्री ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होने का भरोसा दिया. त्रिपुरारी शुक्ला ने बताया कि जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने भरोसा दिया है कि आरोपियों पर कठोर कार्रवाई होगी. मृतक के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता भी दिलाई जाएगी. 10 दिन में शस्त्र लाइसेंस जारी किए जाने का भी आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ें :

रात में फसल की रखवाली करने गए किसान का मिला शव, हत्या की आशंका

चाचा की शराब पीने की लत से परेशान होकर भतीजे ने की थी हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.