फर्रुखाबाद: जिले के थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम अदिउली में 15 अक्टूबर को एक बुजुर्ग का शव मिला था.अपर पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है, बुजुर्ग का शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने हत्या की जांच करते हुए बुधवार को वाईपास रोड स्थित नखासा से महताब और गौतम नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया था. जिन्होंने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया. दोनों अभियुक्तों के आधार पर पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई ईंट, डंडा और बाइक को बरामद कर लिया है. जबकि ग्राम अदिउली निवासी सुभाष की पुलिस अभी तलाश कर ही है.
महताब ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि जब उसके अब्बा पानी के रुपये का तगादा करने के लिए चंद्रपाल के घर जाते थे तो वह गाली-गलौज और उल्टी बातें बोलकर उनको अपमानित करता था. हत्या वाले दिन 14 अक्टूबर को चंद्रपाल उनके साथ शराब पी रहा था. इस दौरान उन सबकी आपस में बहस हो गई. जिसमें चंद्रपाल ने जातिसूचक शब्दों को प्रयोग करते हुए गालियां दी. जिसपर गुस्सा आने पर चंद्रपाल को बाइक पर बैठाकर गांव के बाहर खेत पर लेकर गए और डंडे से पीटा और सिर में ईंट वार कर उसकी हत्या कर दी.
गौरतलब है कि थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम अदिउली निवासी (60) वृद्ध चन्द्रपाल सिंह 14 अक्टूबर को एक दावत में खाना खाने गए थे. रात में दावत खाने के बाद देर रात तक जब चन्द्रपाल घर नहीं लौटे. परिजनों ने खोजबीन की लेकिन चंद्रपाल का कोई सुराग नहीं लगा. वहीं, अगले दिन 15 अक्टूबर को चंद्रपाल का शव गांव के बाहर एक खेत में पड़ा मिला था.
यह भी पढ़ें:दावत खाने गए वृद्ध का शव खेत में पड़ा मिला, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
यह भी पढ़ें: Farrukhabad News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली, मौके पर हुई मौत
यह भी पढ़ें: रात में फसल की रखवाली करने गए किसान का मिला शव, हत्या की आशंका