फर्रुखाबादः जिले में जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने गैंगस्टर के आरोपित अभियुक्त अमित सक्सेना की 27 लाख 27 हजार 278 रुपए की संपत्ति कुर्क की है.
पुलिस के मुताबिक गैंग लीडर श्यामू पाल, अमित सक्सेना और सुरजीत के साथ मिलकर कई अपराधों को अंजाम दिया. इस गैंग के खौफ के चलते कोई भी इनके खिलाफ गवाही देने को तैयार नहीं है. इस गैंग के सदस्यों ने अपराध के अवैध पैसे से काफी संपत्ति अर्जित की. जिला मजिस्ट्रेट ने अभियुक्त अमित सक्सेना व उसके परिजनों के नाम दर्ज अवैध संपत्ति की कुर्की का आदेश दिया गया. पुलिस ने डुगडुगी पिटवाकर अमित सक्सेना की अवैध संपत्ति की कुर्क कर दिया.
कोतवाली कायमगंज के गांव सेथरा निवासी अमित सक्सेना गैंगस्टर के मुकदमे में आरोपित है.अमित की मां मुन्नी देवी के नाम नवाबगंज ब्लॉक में मकान बना है. इसमें अमित की पत्नी सविता देवी व अमित का भाई देशराज अपनी पत्नी गोमती देवी व बच्चों के साथ रह रहे हैं.अमित द्वारा अनैतिक कार्यों से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा उक्त मकान की कुर्की के आदेश दिए गए थे. इस पर पुलिस ने कार्रवाई कर मकान को कुर्क कर दिया. इस कार्रवाई को कायमगंज आलोक थाना अध्यक्ष कपिल अशोक व थाना अध्यक्ष नवाबगंज जयप्रकाश ने अमल में लाया. संपत्ति की कीमत 27 लाख रुपए है.