फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ थाना क्षेत्र बनखड़िया में मंगलवार को एक विवाहिता पर उसके ससुराल वालों ने खौतला हुआ गर्म पानी फेंक दिया. जिससे महिला का चेहरा बुरी तरह झुलस गया. महिला के भाई ने मौके पर पहुंच कर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने पीड़िता के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
कन्नौज के तिर्वा निवासी पीड़िता के भाई मुन्ना लाल ने बताया कि बहन अनामिका की शादी सात साल पहले बनखड़िया के रहने वाले इंद्रजीत से की थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले अनामिका को प्रताड़ित कर रहे थे. कई बार दोनों को समझाकर मामले को रफा-दफा कर दिया था. इसके बावजूद भी पति इंद्रजीत अनामिका के साथ मारपीट करता रहता था.
मुन्ना लाल ने आगे बताया कि मंगलवार की रात बहन अनामिका अपने कमरे में सो रही थी. इसी दौरान इंद्रजीत ने अपने घरवालों के साथ मिलकर बिस्तर पर लेटी बहन के ऊपर खौलता हुआ गर्म पानी फेंक दिया. जिससे अनामिका का चेहरा बुरी तरह झुलस गया. इसके बाद भी पति इंद्रजीत उसे हॉस्पिटल लेकर नहीं गया. इस पर बहन ने उसे घटना के बारे में जानकारी दी. इस पर वह बहन अनामिका घर पहुंचा और उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. फतेहगढ़ कोतवाल सचिन कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तरफ से तहरीर मिली है. उसी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढे़ं: पोस्टमार्टम में खुलासाः साध्वी भूज्योति के शव पर लगया था केमिकल, अब परिजनों का होगा DNA टेस्ट