फर्रुखाबाद: जिले में एक दावत में खाना खाने गए वृद्ध का शव रविवार को खेत में पड़ा मिला. सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने हत्या किए जाने की आशंका जताई है.
मृतक के भाई विजय ने पुलिस को बताया कि थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम अदिउली निवासी (60) वृद्ध चन्द्रपाल सिंह बीती रात गांव के निकट एक दावत में खाना खाने गए थे. रात में दावत खाने के बाद देर रात तक जब चन्द्रपाल घर नहीं पंहुचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन, उनका कोई सुराग नहीं मिला. सुबह उनका शव गांव के निकट एक खेत में पड़ा मिला. शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. शव मिलने की सूचना आसपास के लोगों को लगी तो भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस दौरान फील्ड यूनिट की टीम भी मौके पर पंहुची और जांच पड़ताल की.
इसे भी पढ़े-पिता की हत्या की तहरीर लेकर ढाई महीने तक भटकता रहा बेटा, कमिश्नर के पास पहुंचा तब हुई FIR
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा सूचना मिली कि चंद्रपाल दावत खाने गए थे. लेकिन, वह घर नहीं लौटे. उनका शव खेत में पड़ा मिला. इस सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.