फर्रुखाबाद : जिले के मोहम्मदाबाद के प्राथमिक विद्यालय किलमापुर में एक शिक्षक ने कुछ दिनों पहले डंडे से बच्चे की पिटाई कर दी थी. इससे बच्चे के शरीर पर निशान पड़ गए थे. बच्चे के अभिभावक ने इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी से की थी. इसके बाद मामले की जांच शुरू करा दी गई. बीएसए ने शिक्षक को जांच आख्या के आधार पर निलंबित कर दिया है.
शरीर पर पड़ गए थे निशान : जांच आख्या लेटर के अनुसार गांधी नगर क्षेत्र निवासी रिंकू की ओर से बीते दिनों खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया गया था. बताया गया था कि उनका पुत्र देवराज किलमापुर के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता है. विद्यालय में कार्यरत शिक्षक मोहित यादव ने उसकी पिटाई कर दी. इससे उसके शरीर पर निशान पड़ गए. इसके बाद मामला बीएसए गौतम प्रसाद तक पहुंच गया. मामले की जांच शुरू करा दी गई. प्राथमिक रूप से आरोप सही पाए जाने पर बीएसए ने शिक्षक मोहित यादव को निलंबित कर दिया.
यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद पुलिस ने चोरों के गैंग का किया खुलासा, चार गिरफ्तार, सामान भी बरामद
शिक्षक बोले- पढ़ाई न करने के कारण की थी पिटाई : प्रधानाध्यापक केतकी यादव एवं आरोपी शिक्षक मोहित यादव ने बताया कि बच्चा विद्यालय में आया था. उसे काफी होम वर्क दिया गया था. बार-बार बताने के बाद भी बच्चे ने नहीं किया तो उसे पतले डंडे से थोड़ा मार दिया गया. मालूम नहीं कि उसे इतनी जोर से लग गई कि निशान पड़ गए. शिक्षक का कहना है कि बच्चे के ठीक तरीके से पढ़ाई न करने के कारण उसकी पिटाई की गई थी. बीएसए गौतम प्रसाद ने बताया कि यह कार्रवाई खंड शिक्षा अधिकारी विकास खण्ड मोहम्मदाबाद की आख्या के आधार पर की गई है.
यह भी पढ़ें : बजट जारी होने के बाद अमृत सरोवर के लिए चयनित तालाब पर शुरू नहीं हुआ काम