फर्रुखाबाद : जिले में कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम रायपुर खास के पास टेंपो व पिकअप की भिड़ंत हो गई. हादसे में 11 लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. घायलों को सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया गया. यहां से घायलों में पांच की हालत गंभीर होने पर उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घायलों को सीएचसी ले जाया गया : प्रत्यक्षदर्शी नितिन कुमार ने बताया कि टेंपो व पिकअप की भिड़ंत से कई लोग घायल हो गए. टेंपो में करीब 4 सवारियां सवार थी, बाकी पिकअप में भी लोग बैठे थे. गुरुवार की सुबह दोनों वाहनों में टक्कर हो गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. इसके बाद पुलिस को भी जानकारी दी गई. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया है. हादसे के बाद लोगों ने पिकअप चालक को पकड़ लिया था, उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद में तालाब में डूबने से बच्चे की मौत
घटना की जांच कर रही पुलिस : कायमगंज सीएचसी के डॉक्टर विपिन ने बताया कि घायल अवस्था में 11 लोग सीएचसी पर आए हैं. गंभीर रूप से घायल लोगों को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बाकी का इलाज जारी है. कुछ लोगों को हादसे में हल्की चोटें आईं थीं, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. कायमगंज कोतवाली के प्रभारी जयप्रकाश पाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. तहरीर मिलने पर अभियोग पंजीकृत किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : घर में सो रहे युवक की धारदार हथियार से हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी