फर्रुखाबाद: जिले में रविवार को जिला लोहिया अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक कोरोना संदिग्ध के फरार होने से हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस को सूचना दी गई. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर कोरोना संदिग्ध को पकड़कर दोबारा भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यक्ति करीब 20 दिन पहले ही चीन से लौटकर आया था.
खांसी, जुकाम, बुखार के पाए गए लक्षण
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र निवासी 39 वर्षीय एक व्यक्ति किसी काम से चीन गया और करीब 25 दिन वहां रूका था. इसके बाद वह लगभग 20 दिन पहले ही फर्रुखाबाद वापस लौटा था. वापस लौटने पर उसे खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत हुई. पहले तो वह इसे सामान्य लेकर चल रहा था, लेकिन लगातार खांसी, जुकाम रहने से संदिग्ध खुद ही जांच कराने लोहिया अस्पताल पहुंचा. जहां चिकित्सकों ने उसे कोरोना संदिग्ध मानकर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया था.
पीड़ित ने चिकित्सकों को बताया कि चीन से लौटने के बाद वह कई जगहों पर जाकर अन्य लोगों से भी मिला है. जिसके बाद से जिला प्रशासन के होश उड़े हैं. जिला अस्पताल से शाम लगभग आठ बजे वह बिना किसी को बताए कहीं चला गया. युवक की गुमशुदगी से जिला अस्पताल प्रशासन के हाथ-पांव फुल गए, लेकिन कुछ देर बाद पुलिस ने पीड़ित को दोबारा पकड़कर भर्ती कराया.
यह पेशेंंट 25 दिन चाइना में रहकर आया है और करीब 15 दिनों से वह इंडिया में रह रहा है. उसके अंदर कुछ लक्षण भी पाए गए हैं जिसके बाद उसको आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया था. जिसके बाद वह वहां से भाग गया. हम लोगों ने उसे फिर से पकड़ लिया है.
डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी, डॉक्टर राममनोहर लोहिया अस्पताल