ETV Bharat / state

लोहिया अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत - लोहिया अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में लोहिया अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई. इसके बाद आनन-फानन में इमरजेंसी विभाग को सील कर दिया गया. वहीं चिकित्सक सहित दो को क्‍वारंटाइन कर दिया गया.

Corona positive patient in farrukhabad
कोरोना संक्रमित महिला की मौत.
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 6:12 AM IST

फर्रुखाबाद : जिले में सांस सम्बन्धी समस्या का उपचार कराने आई महिला की मौत के बाद उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में इमरजेंसी विभाग को सील कर दिया गया. वहीं चिकित्सक सहित दो को क्‍वारंटाइन कर दिया गया है.

क्या है मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, शहर के नवाब नियामत खां निवासी 45 वर्षीय मीरा शर्मा पत्नी शिव कुमार सांस की समस्या के चलते लोहिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड (इमरजेंसी कक्ष) में पहुंचीं. इस पर मौके मौजूद चिकित्सक डॉ० इमरान अली ने उसे कोविड की जांच पहले कराने की सलाह दी. महिला ने जांच कराई और उसे इमरजेंसी में रिपोर्ट आने से पूर्व ही भर्ती कर लिया गया, लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई.

डॉक्टर को किया गया क्‍वारंटाइन

मीरा शर्मा की मौत के बाद उनकी कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. रिपोर्ट देखते ही स्वास्थ्यकर्मियों के पैरों तले जमीन खिसक गई. आनन-फानन में इमरजेंसी को सील कर दिया गया. इसके साथ ही डॉ. इमरान अली और एक अन्य स्वास्थ्यकर्मी को क्‍वारंटाइन कर दिया गया. लोहिया अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजकुमार गुप्ता ने बताया कि इमरजेंसी 4 घंटे के लिए सील की गई थी. उसे पुन: सैनिटाइज कराकर शुरू करा दिया गया.

26 नए कोरोना पॉजिटिव, अब तक 92 की मौत

शनिवार को 26 नए कोरोना के केस मिले. जनपद में कुल 206 केस सक्रिय हैं, जिसमें मेडिकल कॉलेज बघार में तीन, विकास भवन, सिविल लाइन आदि कुल 26 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया.

इसे भी पढ़ें - लखनऊ : धार्मिक स्थलों में पांच से अधिक लोगों के प्रवेश पर रोक

फर्रुखाबाद : जिले में सांस सम्बन्धी समस्या का उपचार कराने आई महिला की मौत के बाद उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में इमरजेंसी विभाग को सील कर दिया गया. वहीं चिकित्सक सहित दो को क्‍वारंटाइन कर दिया गया है.

क्या है मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, शहर के नवाब नियामत खां निवासी 45 वर्षीय मीरा शर्मा पत्नी शिव कुमार सांस की समस्या के चलते लोहिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड (इमरजेंसी कक्ष) में पहुंचीं. इस पर मौके मौजूद चिकित्सक डॉ० इमरान अली ने उसे कोविड की जांच पहले कराने की सलाह दी. महिला ने जांच कराई और उसे इमरजेंसी में रिपोर्ट आने से पूर्व ही भर्ती कर लिया गया, लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई.

डॉक्टर को किया गया क्‍वारंटाइन

मीरा शर्मा की मौत के बाद उनकी कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. रिपोर्ट देखते ही स्वास्थ्यकर्मियों के पैरों तले जमीन खिसक गई. आनन-फानन में इमरजेंसी को सील कर दिया गया. इसके साथ ही डॉ. इमरान अली और एक अन्य स्वास्थ्यकर्मी को क्‍वारंटाइन कर दिया गया. लोहिया अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजकुमार गुप्ता ने बताया कि इमरजेंसी 4 घंटे के लिए सील की गई थी. उसे पुन: सैनिटाइज कराकर शुरू करा दिया गया.

26 नए कोरोना पॉजिटिव, अब तक 92 की मौत

शनिवार को 26 नए कोरोना के केस मिले. जनपद में कुल 206 केस सक्रिय हैं, जिसमें मेडिकल कॉलेज बघार में तीन, विकास भवन, सिविल लाइन आदि कुल 26 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया.

इसे भी पढ़ें - लखनऊ : धार्मिक स्थलों में पांच से अधिक लोगों के प्रवेश पर रोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.