फर्रुखाबाद: जिले में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. महंगाई के विरोध में आवास- विकास तिराहे से कार्यकर्ताओं ने रिक्शा चलाकर पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें कम होने के बावजूद केंद्र की मोदी सरकार तेल के दामों में कमी नहीं कर रही है.
सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
भाजपा के खिलाफ कांग्रेस लगातार हमलावर है. जिलाध्यक्ष विजय कटियार की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ता रिक्शे पर सवार होकर पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता आवास- विकास तिराहे से लेकर चौक बाजार तक सड़क पर उतर कर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर पर बाइक रखकर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
उन्होंने कहा कि जब से मोदी सरकार आई है, तभी से जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. एक तरफ यूपी में बदहाल कानून व्यवस्था के कारण जनता परेशान है, वहीं दूसरी तरफ बढ़ते पेट्रोल- डीजल के दामों ने आम जनता की परेशानियों को और बढ़ा दिया है.
बिजली का बिल माफ हो
जिलाध्यक्ष विजय कटियार ने कहा कि मोदी सरकार की आर्थिक नीति स्पष्ट न होने के कारण महंगाई से राहत नहीं मिल पा रही है. सरकार टैक्स के नाम पर सिर्फ अपनी तिजोरी भर रही है. तेल के दाम कम होने से जो लाभ जनता को मिलना चाहिए था, उस लाभ को सरकार उत्पादन शुल्क के रूप में अपने खाते में जमा कर रही है. उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में तेल का दाम आधा होने के साथ ही बिजली का बिल भी माफ होना चाहिए.