ETV Bharat / state

कांग्रेस पंचायत स्तर तक चला रही संगठन सृजन अभियान - फर्रुखाबाद में कांग्रेस की बैठक

कांग्रेस आगामी चुनावों के मद्देनजर संगठन सृजन अभियान चला रही है. इस क्रम में सोमवार को यूपी के फर्रुखाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संगठन को न्याय पंचायत स्तर तक मजबूत करने का संकल्प लिया.

कांग्रेस ने की बैठक
कांग्रेस ने की बैठक
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 8:02 PM IST

फर्रुखाबाद: आगामी चुनावों को लेकर कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के तहत बैठकों का सिलसिला जारी है. कांग्रेस पार्टी संगठन को न्याय पंचायत स्तर तक मजबूत करने की कोशिश में जुटी हुई है. इस क्रम में सोमवार को फर्रुखाबाद के कई ब्लॉकों में बैठक का आयोजन किया गया और लोगों को संकल्प दिलाया गया.

इस अवसर पर बोलते हुए कांग्रेस के जिला प्रभारी विजय मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में अपराध और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, अगर भविष्य में यही सरकार आई तो आम जनमानस का जीना दूभर हो जाएगा. इसलिए उत्तर प्रदेश की इस अहंकारी सरकार को हटाना बेहद जरूरी है.

हम किसानों के साथ
कांग्रेस नेता विजय कटियार ने कहा कि किसानों की समस्याओं को देखते हुए केंद्र की भाजपा सरकार बैकफुट पर दिख रही है. कुछ दिनों के बाद इन्होंने जो किसानों के लिए तीन काले कानून पास किए हैं, उनको हर हाल में वापस लेना पड़ेगा. किसानों का हर संभव सहयोग किया जाएगा. हम किसानों और मजदूरों के साथ हैं.

विजय कटियार ने कहा कि हम न्याय पंचायत वार न्याय पंचायत अध्यक्षों की नियुक्ति कर रहे हैं. संगठन को मजबूती देने के लिए यह नियुक्ति की जा रही है. हमारे कार्यकर्ताओं का किसी भी तरीके का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा पूर्व ब्लॉक प्रमुख बलवीर सिंह, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरविंद अग्निहोत्री, जिला महासचिव कृष्ण गोपाल मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लाइक उर रहमान, राजेपुर ब्लॉक अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

फर्रुखाबाद: आगामी चुनावों को लेकर कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के तहत बैठकों का सिलसिला जारी है. कांग्रेस पार्टी संगठन को न्याय पंचायत स्तर तक मजबूत करने की कोशिश में जुटी हुई है. इस क्रम में सोमवार को फर्रुखाबाद के कई ब्लॉकों में बैठक का आयोजन किया गया और लोगों को संकल्प दिलाया गया.

इस अवसर पर बोलते हुए कांग्रेस के जिला प्रभारी विजय मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में अपराध और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, अगर भविष्य में यही सरकार आई तो आम जनमानस का जीना दूभर हो जाएगा. इसलिए उत्तर प्रदेश की इस अहंकारी सरकार को हटाना बेहद जरूरी है.

हम किसानों के साथ
कांग्रेस नेता विजय कटियार ने कहा कि किसानों की समस्याओं को देखते हुए केंद्र की भाजपा सरकार बैकफुट पर दिख रही है. कुछ दिनों के बाद इन्होंने जो किसानों के लिए तीन काले कानून पास किए हैं, उनको हर हाल में वापस लेना पड़ेगा. किसानों का हर संभव सहयोग किया जाएगा. हम किसानों और मजदूरों के साथ हैं.

विजय कटियार ने कहा कि हम न्याय पंचायत वार न्याय पंचायत अध्यक्षों की नियुक्ति कर रहे हैं. संगठन को मजबूती देने के लिए यह नियुक्ति की जा रही है. हमारे कार्यकर्ताओं का किसी भी तरीके का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा पूर्व ब्लॉक प्रमुख बलवीर सिंह, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरविंद अग्निहोत्री, जिला महासचिव कृष्ण गोपाल मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लाइक उर रहमान, राजेपुर ब्लॉक अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.