फर्रुखाबाद : जिले में केंद्रीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और उत्तर प्रदेश आउटरीच एंड को-आर्डिनेशन कमेटी के प्रभारी प्रमोद तिवारी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित के माध्यम से बीजेपी पर जमकर बरसे.
प्रमोद तिवारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मैं उन्हें याद दिला दूं की कांग्रेस पार्टी को गोरे नहीं खत्म कर पाए तो भाजपा वाले क्या खत्म कर पाएंगे. आजादी के बाद से कहा जाता था कि कांग्रेसी खत्म हो जाएंगे और हिंदुस्तान आजाद नहीं हो पाएगा. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि विरासत में हमारा खून है. गद्दारों का खून नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः उन्नाव में कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने पीड़ित मां से प्रियंका की कराई बात
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का पंजाब में वजूद नहीं है. हमेशा वह अकाली दल के सहारे हैं. वहां पर उनको हमेशा दो-तीन सीटें ही मिल पायी हैं. अब तो अकाली दल ने भी उनको छोड़ दिया. उनका वजूद वहां पर खतरे में है.
उन्होंने कहा कि इतना जरुर कहूंगा की कांग्रेस पार्टी मनमोहन सिंह को 10 साल तक देश का प्रधानमंत्री बना कर रखा. भारतीय जनता पार्टी का हाथ उन्नाव और हाथरस की बेटियों के बलात्कार से रंगा हुआ है.
प्रमोद तिवारी ने कहा कि 10 मार्च को भाजपा 58 पर ही रह जाएगी. प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो 10 दिनों बाद ही किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा. उनसे सवाल किया गया कि आपको बुलडोजर का खतरा अब नहीं रह गया है, तो उन्होंने जवाब दिया कि 10 मार्च को उसका ड्राइवर ही उतर जाएगा. बुलडोजर का जो आदमी है उसको चलाना ही नहीं आता. इसको दो-तीन घर ही दिखाई देते हैं. मई में शिमला बनाने की बात करते हैं. पहले मई में बिजली तो दे दो, तब शिमला बनाना. हिंदुस्तान में सबसे महंगी बिजली उत्तर प्रदेश में है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप