ETV Bharat / state

पोस्टमार्टम हाउस में वसूली मामले पर सीएमओ का बयान सुनिए... - फर्रुखाबाद सीएमओ डॉ वंदना सिंह

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में शव के पोस्टमार्टम के लिए की जा रही वसूली का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि वीडियो में प्राइवेट कर्मचारी वसूली की जानकारी सीएमओ कार्यालय को होने का दावा कर रहे हैं. मामले में सीएमओ ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं.

वायरल वीडियो पर सीएमओ ने दी जानकारी
वायरल वीडियो पर सीएमओ ने दी जानकारी
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 5:44 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में अभी तक अस्पतालों में ऑपरेशन और जांच के नाम पर वसूली की शिकायतें ही आती थीं, लेकिन अब शवों के पोस्टमार्टम तक के लिए खुलेआम वसूली शुरू हो गई है. बुधवार को एक दिव्यांग के शव के पोस्टमार्टम के लिए 800 रुपये की वसूली किए जाने का वीडियो वायरल हुआ. हालांकि वीडियो में प्राइवेट कर्मचारी वसूली की जानकारी सीएमओ कार्यालय को होने का दावा कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ डॉ. वंदना सिंह ने कहा कि वे मौके पर गई थीं. वहां मौजूद कर्मचारियों से बात की है. अधिकारी को जांच करने के लिए कहा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

वायरल वीडियो पर सीएमओ ने दी जानकारी
घटनाक्रम का पूरा वीडियो वायरल
शहर के मोहल्ला सातनपुर निवासी 40 वर्षीय दिव्यांग दुर्गेश यादव की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. बुधवार को पुलिस ने शव को शव विच्छेदन गृह भेजा. वहां पर दो युवकों ने दिव्यांग के स्वजन से पोस्टमार्टम कराने के लिए 800 रुपये मांगे. परिजनों ने बहस की तो युवकों ने जवाब दिया कि वह प्राइवेट कर्मचारी हैं. इसलिए रुपये लेते हैं. इसकी जानकारी सीएमओ कार्यालय को भी है. मजबूरन परिजनों ने रुपये तो दे दिए, लेकिन पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल होने के चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार सातनपुर निवासी दिव्यांग दुर्गेश यादव की मौत फांसी से हुई थी. फांसी के फंदे से खुदकुशी करने की आशंका जताई गई है.

वीडियो उनके संज्ञान में आया है. मामले की जांच की जा रही है. यह कुछ अराजकतत्वों द्वारा किया जा रहा है. मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.

डॉ. वंदना सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, फर्रुखाबाद

फर्रुखाबाद: जिले में अभी तक अस्पतालों में ऑपरेशन और जांच के नाम पर वसूली की शिकायतें ही आती थीं, लेकिन अब शवों के पोस्टमार्टम तक के लिए खुलेआम वसूली शुरू हो गई है. बुधवार को एक दिव्यांग के शव के पोस्टमार्टम के लिए 800 रुपये की वसूली किए जाने का वीडियो वायरल हुआ. हालांकि वीडियो में प्राइवेट कर्मचारी वसूली की जानकारी सीएमओ कार्यालय को होने का दावा कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ डॉ. वंदना सिंह ने कहा कि वे मौके पर गई थीं. वहां मौजूद कर्मचारियों से बात की है. अधिकारी को जांच करने के लिए कहा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

वायरल वीडियो पर सीएमओ ने दी जानकारी
घटनाक्रम का पूरा वीडियो वायरल
शहर के मोहल्ला सातनपुर निवासी 40 वर्षीय दिव्यांग दुर्गेश यादव की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. बुधवार को पुलिस ने शव को शव विच्छेदन गृह भेजा. वहां पर दो युवकों ने दिव्यांग के स्वजन से पोस्टमार्टम कराने के लिए 800 रुपये मांगे. परिजनों ने बहस की तो युवकों ने जवाब दिया कि वह प्राइवेट कर्मचारी हैं. इसलिए रुपये लेते हैं. इसकी जानकारी सीएमओ कार्यालय को भी है. मजबूरन परिजनों ने रुपये तो दे दिए, लेकिन पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल होने के चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार सातनपुर निवासी दिव्यांग दुर्गेश यादव की मौत फांसी से हुई थी. फांसी के फंदे से खुदकुशी करने की आशंका जताई गई है.

वीडियो उनके संज्ञान में आया है. मामले की जांच की जा रही है. यह कुछ अराजकतत्वों द्वारा किया जा रहा है. मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.

डॉ. वंदना सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, फर्रुखाबाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.