फर्रुखाबाद: जिले में पुलिसकर्मियों ने एक अधिवक्ता के साथ हाथापाई करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि ई रिक्शा को हटाने की बात कहते ही पुलिस ने रिवाल्वर दिखाकर पीटना शुरू कर दिया. हमलावरों की गुंडई पास ही एक होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, लेकिन इसके बावजूद पीड़ित अधिवक्ता की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ कोतवाली फर्रुखाबाद में मामला दर्ज किया गया है.
सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक होटल में सोमवार को शादी समारोह में शामिल होने अधिवक्ता मनोज अग्निहोत्री गए हुए थे. कार्यक्रम स्थल से बाहर आकर वहां मौजूद ई रिक्शा हटाने को कहा. आरोप है कि तभी पास खड़े पुलिसकर्मियों ने बिना वजह के ही गाली गलौज करना शुरू कर दिया. जब उनको गाली देने से मना किया तो हाथापाई पर उतर आए. इसी बीच किसी सिपाही ने गरुड़ वाहिनी प्रभारी विक्रम यादव को फोन कर मामले की जानकारी दे दी.
अधिवक्ता मनोज का आरोप है कि दारोगा विक्रम यादव, सिपाही अरुण राठौर के साथ आकर साथी सिपाहियों के साथ मिलकर अधिवक्ता समेत मौजूद बुजुर्गों के साथ मारपीट करने लगे. हालांकि पुलिस की यह खुलेआम गुंडई पास ही एक होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अधिवक्ता का आरोप है कि उक्त पुलिसकर्मी नशे की हालत में थे और उन्होंने रिवाल्वर दिखाकर मारपीट की है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों के भी होश उड़ गए. वहीं घटना के उजागर होने के बाद से ही आलाधिकारी मामले को दबाने के प्रयास में जुटे हुए हैं. सदर कोतवाली में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ धारा 147, 504, 506, 323, 379 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-डाॅ.अनिल कुमार मिश्र, एसपी