फर्रुखाबाद: सीबीआई और एंटी करप्शन टीम गुरुवार को कमालगंज थानाध्यक्ष की तलाश में थाने पहुंची. इस घटना की जानकारी लगते ही पुलिसकर्मियों के बीच खलबली मच गई. इसके बाद ही एसपी डाॅ. अनिल कुमार मिश्र ने एसओ जसवंत सिंह को चार्ज से हटा दिया है.
थाने पहुंची सीबीआई और एंटी करप्शन की टीम
बतातें चले कि करीब एक माह पूर्व कमालगंज थाना क्षेत्र में हरे पेड़ कटवाए गए थे. इसके बाद से आरोप लगाया जा रहा था कि इस मामले को निपटाने के लिए एसओ को भारी भरकम रकम प्रेषित की गई थी. दूसरी ओर मैनपुरी के थाना दन्नाहार के गांव नगला मठिया निवासी मिथुन, कमालगंज क्षेत्र में अपनी बहन के घर आया था, जहां पर अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई थी. इसके बाद 27 जुलाई को युवक का शव शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर क्षेत्र में मिला था.
इसे भी पढ़ें-फर्रुखाबाद: छुट्टी नहीं मिली तो पुलिसकर्मी ने खाया जहर, हालत गंभीर
युवक के पिता रक्षपाल ने गांव के महाराज सिंह और उनके पुत्र मुकेश, जितेंद्र समेत अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में उनको छोड़ दिया था. इन दोनों मामलों में शासन से भ्रष्टाचार की शिकायत की गई थी. जिसपर मामले की जांच करने सीबीआई और एंटी करप्शन टीम कमालगंज थाने पहुंची. टीम की भनक लगते ही एसओ थाने से गायब हो गए. मामला जब खुलकर सामने आया तो एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने एसओ जसवंत सिंह को चार्ज से हटा दिया.