ETV Bharat / state

6 नामजद और 400 पर मुकदमा, विजय जुलूस निकालने का है मामला - विजय जुलूस

फर्रुखाबाद में विजय जुलूस निकालने के आरोप में पुलिस ने 6 नामजद और 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

400 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.
400 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.
author img

By

Published : May 5, 2021, 10:44 PM IST

फर्रुखाबादः पंचायत चुनाव जीतने के बाद प्रत्याशियों द्वारा निकाले गए विजय जुलूस पर पुलिस ने कार्रवाई की है. यह कार्रवाई जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई है. शमशाबाद थाना क्षेत्र के चुन्नी देवी नारायण मेमोरियल डिग्री कॉलेज मतगणना पर विजय जुलूस निकालने में 76 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. साथ ही कमालगंज थाना क्षेत्र के ईसापुर ग्राम में भी लोगों ने विजय जुलूस निकाला था. मतगणना स्थल के बाहर भीड़ लगाने में दारोगा ने 6 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया. इसके अलावा मंडी स्थल के पास भीड़ लगाने में 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये हैं नामजद आरोपी

थाना शमशाबाद क्षेत्र के चुन्नी देवी राज नारायण मेमोरियल डिग्री कॉलेज मतगणना स्थल से कुछ दूर भीड़ लगाने में कायमगंज कोतवाली के गांव हरिहरपुर निवासी संजीव, धर्मेंद्र, वीर सिंह ,लल्लू, भारत सिंह और तुलाराम के अलावा 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. दारोगा विक्रम सिंह ने नवीन मंडी स्थल के पास भीड़ लगाने में 200 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ महामारी अधिनियम का मुकदमा दर्ज कराया है.

इसे भी पढ़ें- नहीं चला मॉडल का जादू, लंदन रिटर्न को भी मिली हार

कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ईसापुर में प्रधान पद के विजय होने के बाद प्रत्याशी आफताब ने सोमवार रात जावेद, फिरोज, नौशाद, परमानंद, सलमान, मेनुस, शकील, खेतूल, सानू मोहम्मद हसन में 65 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन और कोविड गाइडलाइन के तहत मुकदमा दर्ज किया है. उप निरीक्षक सूर्य प्रकाश उपाध्याय ने ईसापुर गांव पहुंचकर जांच की उपनिरीक्षक ने आफताब सहित 11 नामजद और 65 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है.

फर्रुखाबादः पंचायत चुनाव जीतने के बाद प्रत्याशियों द्वारा निकाले गए विजय जुलूस पर पुलिस ने कार्रवाई की है. यह कार्रवाई जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई है. शमशाबाद थाना क्षेत्र के चुन्नी देवी नारायण मेमोरियल डिग्री कॉलेज मतगणना पर विजय जुलूस निकालने में 76 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. साथ ही कमालगंज थाना क्षेत्र के ईसापुर ग्राम में भी लोगों ने विजय जुलूस निकाला था. मतगणना स्थल के बाहर भीड़ लगाने में दारोगा ने 6 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया. इसके अलावा मंडी स्थल के पास भीड़ लगाने में 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये हैं नामजद आरोपी

थाना शमशाबाद क्षेत्र के चुन्नी देवी राज नारायण मेमोरियल डिग्री कॉलेज मतगणना स्थल से कुछ दूर भीड़ लगाने में कायमगंज कोतवाली के गांव हरिहरपुर निवासी संजीव, धर्मेंद्र, वीर सिंह ,लल्लू, भारत सिंह और तुलाराम के अलावा 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. दारोगा विक्रम सिंह ने नवीन मंडी स्थल के पास भीड़ लगाने में 200 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ महामारी अधिनियम का मुकदमा दर्ज कराया है.

इसे भी पढ़ें- नहीं चला मॉडल का जादू, लंदन रिटर्न को भी मिली हार

कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ईसापुर में प्रधान पद के विजय होने के बाद प्रत्याशी आफताब ने सोमवार रात जावेद, फिरोज, नौशाद, परमानंद, सलमान, मेनुस, शकील, खेतूल, सानू मोहम्मद हसन में 65 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन और कोविड गाइडलाइन के तहत मुकदमा दर्ज किया है. उप निरीक्षक सूर्य प्रकाश उपाध्याय ने ईसापुर गांव पहुंचकर जांच की उपनिरीक्षक ने आफताब सहित 11 नामजद और 65 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.