ETV Bharat / state

महाकालेश्वर दर्शन को जा रहे व्यापारी की सड़क हादसे में मौत - फर्रुखाबाद पुलिस

फर्रुखाबाद जिले में कमालगंज के सिंगी रामपुर स्थित अस्तल आश्रम के महंत मंगलवार को महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने जा रहे थे. सड़क पर आए कुत्ते को बचाने में उनकी लग्जरी कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार चला रहे शहर के एक व्यापारी की मौत हो गई.

व्यापारी की सड़क हादसे में मौत
व्यापारी की सड़क हादसे में मौत
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 11:43 AM IST

फर्रुखाबाद : जिले में कमालगंज के सिंगी रामपुर स्थित अस्तल आश्रम के महंत व पूर्व प्रधान आशुतोष आनंद उर्फ बबुआ वाजपेई महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने जा रहे थे. मंगलवार सुबह मध्यप्रदेश के विदिशा के निकट सड़क पर आए कुत्ते को बचाने में उनकी लग्जरी कार अनियंत्रित होकर गढ्ढे में पलट गई. हादसे में कार चला रहे शहर के एक व्यापारी की मौत हो गई.

दरअसल, मऊदरवाजा थाना के मोहल्ला नितगंजा निबाचुअत निवासी (45) पवन शुक्ला के बारे में सुबह जानकारी मिली कि वीदिशा के पास कार पलटने से पवन की मौत हो गई. पूर्व प्रधान बबुआ वाजपेई ने फोन पर बताया कि वह महाकालेश्वर दर्शन करने जा रहे थे. कार पवन चला रहे थे, जिनकी हादसे में मौत हो गई है.

व्यापारी की सड़क हादसे में मौत
व्यापारी की सड़क हादसे में मौत

हादसे के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि सड़क पर अचानक आए कुत्ते को बचाने के प्रयास में कार पलट गई. कार चला रहे पवन को गंभीर चोट आयी थी जिससे उनकी मौत हो गई. जबकि वो और उनके बेटे यस के साथ अन्य लोग कार में ही फंसे रहे और सुरक्षित हैं. हादसा होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. व्यापारियों में भी शोक की लहर है.

फर्रुखाबाद : जिले में कमालगंज के सिंगी रामपुर स्थित अस्तल आश्रम के महंत व पूर्व प्रधान आशुतोष आनंद उर्फ बबुआ वाजपेई महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने जा रहे थे. मंगलवार सुबह मध्यप्रदेश के विदिशा के निकट सड़क पर आए कुत्ते को बचाने में उनकी लग्जरी कार अनियंत्रित होकर गढ्ढे में पलट गई. हादसे में कार चला रहे शहर के एक व्यापारी की मौत हो गई.

दरअसल, मऊदरवाजा थाना के मोहल्ला नितगंजा निबाचुअत निवासी (45) पवन शुक्ला के बारे में सुबह जानकारी मिली कि वीदिशा के पास कार पलटने से पवन की मौत हो गई. पूर्व प्रधान बबुआ वाजपेई ने फोन पर बताया कि वह महाकालेश्वर दर्शन करने जा रहे थे. कार पवन चला रहे थे, जिनकी हादसे में मौत हो गई है.

व्यापारी की सड़क हादसे में मौत
व्यापारी की सड़क हादसे में मौत

हादसे के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि सड़क पर अचानक आए कुत्ते को बचाने के प्रयास में कार पलट गई. कार चला रहे पवन को गंभीर चोट आयी थी जिससे उनकी मौत हो गई. जबकि वो और उनके बेटे यस के साथ अन्य लोग कार में ही फंसे रहे और सुरक्षित हैं. हादसा होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. व्यापारियों में भी शोक की लहर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.