फर्रुखाबाद: जिले में घट सकते हैं बोर्ड परीक्षा केंद्र. बोर्ड एग्जाम 2021 के लिए बोर्ड ने परीक्षा 68 केंद्र बनाकर आपत्तियां मांगी थी. जिसमें प्रधानाचार्य व प्रबंधकों ने आपत्तियां दर्ज कराई है. जनपद इस समिति की बैठक में आपत्तियों का निस्तारण के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद को सूचना दे दी गई है. इसमें परीक्षा केंद्र कर सकते हैं.
दरअसल एक पखवारा पहले बोर्ड ने 68 परीक्षा केंद्र निर्धारित करते हुए आपत्तियां मांगी थी. किसी ने परीक्षा केंद्र दूर बनाए जाने तो किसी ने मूलभूत सुविधा न होने पर परीक्षा केंद्र को निस्तारण निरस्त करने आदि की आपत्तियां दर्ज कराई थी. 2 दिन पहले हुई जनपदीय समिति की बैठक में आपत्तियों का निस्तारण कर विद्यालयों की सूची परिषद को भेज दी गई है.
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि आपत्तियों का निस्तारण कर दिया गया है. इसके बाद परीक्षा केंद्र कम होने की संभावना है. बीते साल यूपी बोर्ड परीक्षा में 60 केंद्र बनाए गए थे. जिले को 271 माध्यमिक विद्यालय वर्ष 2021 में हाईस्कूल में 25699 व इंटरमीडिएट में 21290 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं.