ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सपा-बसपा को बताया ट्रस्ट, कहा-इन्हें राजनीतिक दल समझने की न करें भूल - सपा-बसपा को बताया ट्रस्ट

उन्होंने कहा, 'मैंने कहा था कि गुंडागर्दी समाप्त कर देंगे तो गुंडागर्दी समाप्त कर दी है. आज कानून का राज है. इसी कारण से प्रदेश में निवेश बढ़ रहा है. भ्रष्टाचार को खत्म करके हमारी सरकार ने पांच लाख नियुक्तियां कीं हैं. आज एक रुपये का भी आरोप हम पर नहीं लग रहा है. यही हमारी शासन व्यवस्था की विशेषता है. आज कानून का राज है'.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सपा-बसपा को बताया ट्रस्ट, कहा-इन्हें राजनीतिक दल समझने की न करें भूल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सपा-बसपा को बताया ट्रस्ट, कहा-इन्हें राजनीतिक दल समझने की न करें भूल
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 7:33 PM IST

फर्रुखाबाद : जिले में शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवाओं को संबोधित किया. इस बीच उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. कहा कि सपा-बसपा ट्रस्ट हैं. इन्हें राजनीतिक दल समझना भूल होगी.

इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के कार्यों को गिनाया. कहा कि भाजपा के शासन में विकास की गंगा बह रही है. हर जाति के लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है. कहा कि पहले गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार था पर भाजपा शासन में तस्वीर बदली है. दावा किया कि अबकी बार भाजपा सरकार.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सपा-बसपा को बताया ट्रस्ट, कहा-इन्हें राजनीतिक दल समझने की न करें भूल

उन्होंने कहा कि भाजपा की जन विश्वास यात्राओं में राज्य सरकार की योजनाओं के बदौलत ही जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिल रहा है. जो हमारी सरकार ने जनता से वादा किया था, उसे पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि जो अभी शेष रह गया है, उसे पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा. इसी तरह मोर्चे के सम्मेलन के माध्यम से महिलाओं, युवाओं, ओबीसी, अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक जनमानस से संपर्क किया गया है. सभी का आशीर्वाद मिल रहा है.

यह भी पढ़ें : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का फर्रुखाबाद दौरा, प्रशासन और भाजयुमो की ओर से तैयारियां तेज

उन्होंने कहा, 'मैंने कहा था कि गुंडागर्दी समाप्त कर देंगे तो गुंडागर्दी समाप्त कर दी है. आज कानून का राज है. इसी कारण से प्रदेश में निवेश बढ़ रहा है. भ्रष्टाचार को खत्म करके हमारी सरकार ने पांच लाख नियुक्तियां कीं हैं. आज एक रुपये का भी आरोप हम पर नहीं लग रहा है. यही हमारी शासन व्यवस्था की विशेषता है. आज कानून का राज है'.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सपा-बसपा को बताया ट्रस्ट, कहा-इन्हें राजनीतिक दल समझने की न करें भूल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सपा-बसपा को बताया ट्रस्ट, कहा-इन्हें राजनीतिक दल समझने की न करें भूल

उन्होंने कहा कि कोई भी घटना उत्तर प्रदेश में गठित होती है तो न सरकार और न ही संगठन किसी गलत आदमी का साथ देता. न्याय होता है. दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि दोबारा सरकार बनी तो गरीबों की सेवा करेंगे.

उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि हम वंशवाद की पार्टी नहीं है. न ही जातिवादी पार्टी हैं. हम राष्ट्रवाद को मजबूत करते हैं और गरीबों की सेवा करते हैं. इस सवाल पर कि सपा लगातार आरोप लगा रही है कि उनके नेताओं के घर राजनीति से प्रेरित होकर छापेमारी की जा रही है.

उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. इसमें भाजपा का कोई हस्तक्षेप नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने जो वादा धारा 370 को समाप्त करने व राम मंदिर निर्माण का किया था, वह पूरा कर दिया है.

कहा कि व्यक्ति का पक्का मकान व शौचालय, बिजली, आयुष्मान कार्ड और गैस कनेक्शन आदि योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंच रहा है. किसी आपातकालीन दुर्घटना में पांच लाख का चेक लाभार्थी को तुरंत दिया जाता है. आज लोगों को रोजगार मिल रहा है. शांति से राज्य चल रहा है.

फर्रुखाबाद : जिले में शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवाओं को संबोधित किया. इस बीच उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. कहा कि सपा-बसपा ट्रस्ट हैं. इन्हें राजनीतिक दल समझना भूल होगी.

इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के कार्यों को गिनाया. कहा कि भाजपा के शासन में विकास की गंगा बह रही है. हर जाति के लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है. कहा कि पहले गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार था पर भाजपा शासन में तस्वीर बदली है. दावा किया कि अबकी बार भाजपा सरकार.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सपा-बसपा को बताया ट्रस्ट, कहा-इन्हें राजनीतिक दल समझने की न करें भूल

उन्होंने कहा कि भाजपा की जन विश्वास यात्राओं में राज्य सरकार की योजनाओं के बदौलत ही जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिल रहा है. जो हमारी सरकार ने जनता से वादा किया था, उसे पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि जो अभी शेष रह गया है, उसे पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा. इसी तरह मोर्चे के सम्मेलन के माध्यम से महिलाओं, युवाओं, ओबीसी, अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक जनमानस से संपर्क किया गया है. सभी का आशीर्वाद मिल रहा है.

यह भी पढ़ें : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का फर्रुखाबाद दौरा, प्रशासन और भाजयुमो की ओर से तैयारियां तेज

उन्होंने कहा, 'मैंने कहा था कि गुंडागर्दी समाप्त कर देंगे तो गुंडागर्दी समाप्त कर दी है. आज कानून का राज है. इसी कारण से प्रदेश में निवेश बढ़ रहा है. भ्रष्टाचार को खत्म करके हमारी सरकार ने पांच लाख नियुक्तियां कीं हैं. आज एक रुपये का भी आरोप हम पर नहीं लग रहा है. यही हमारी शासन व्यवस्था की विशेषता है. आज कानून का राज है'.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सपा-बसपा को बताया ट्रस्ट, कहा-इन्हें राजनीतिक दल समझने की न करें भूल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सपा-बसपा को बताया ट्रस्ट, कहा-इन्हें राजनीतिक दल समझने की न करें भूल

उन्होंने कहा कि कोई भी घटना उत्तर प्रदेश में गठित होती है तो न सरकार और न ही संगठन किसी गलत आदमी का साथ देता. न्याय होता है. दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि दोबारा सरकार बनी तो गरीबों की सेवा करेंगे.

उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि हम वंशवाद की पार्टी नहीं है. न ही जातिवादी पार्टी हैं. हम राष्ट्रवाद को मजबूत करते हैं और गरीबों की सेवा करते हैं. इस सवाल पर कि सपा लगातार आरोप लगा रही है कि उनके नेताओं के घर राजनीति से प्रेरित होकर छापेमारी की जा रही है.

उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. इसमें भाजपा का कोई हस्तक्षेप नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने जो वादा धारा 370 को समाप्त करने व राम मंदिर निर्माण का किया था, वह पूरा कर दिया है.

कहा कि व्यक्ति का पक्का मकान व शौचालय, बिजली, आयुष्मान कार्ड और गैस कनेक्शन आदि योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंच रहा है. किसी आपातकालीन दुर्घटना में पांच लाख का चेक लाभार्थी को तुरंत दिया जाता है. आज लोगों को रोजगार मिल रहा है. शांति से राज्य चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.