फर्रुखाबाद: जिले में सोमवार को कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल एवं जिला संगठन प्रभारी एमएलसी डॉक्टर अरुण पाठक ने भाजपा जिला मुख्यालय पर पदाधिकारियों के साथ तीन सत्रों में बैठक की. इस दौरान प्रकाश पाल ने कहा कि कांग्रेस एवं बसपा की गलत नीतियों से लगातार अनुसूचित वर्ग के लोगों का इनसे मोह भंग हो गया है. केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार भारत रतन बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के विचारों और सिद्धांतों पर चल रही है.
बैठक में अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा, 2024 लोकसभा चुनाव में तीसरी बार पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए हर वर्ग के साथ-साथ अनुसूचित वर्ग को भी विशेष रूप से जोड़ने की योजना बनाई जा रही है. जिसके लिए कानपुर में होने वाले अनुसूचित वर्ग सम्मेलन में पूरे क्षेत्र में अनुसूचित वर्ग के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह भी शामिल होंगे.
प्रकाश पाल ने आगे कहा कि, पिछले कई चुनाव में अनुसूचित वर्ग के लोगों ने भाजपा को मजबूत करने का कार्य किया. पिछले महीने पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि ने दलित बस्तियों में जाकर संपर्क अभियान चलाया. ज्यादा से ज्यादा अनुसूचित वर्ग को भाजपा से जोड़ने के लिए संगठन के द्वारा अनेक कार्यक्रमों की योजना है. 29 अक्टूबर को प्रदेश अध्यक्ष के जनपद दौरे पर नारी शक्ति सम्मेलन कार्यक्रम में महिलाओं की भी बड़ी भागीदारी सुनिश्चित होगी. इसके लिए महिला मोर्चा को जिम्मेदारी दी गई है. इन दोनों सम्मेलनों की सफलता के लिए मंगलवार व विधानसभा बार बैठक आयोजित की जाए.
जिला संगठन प्रभारी एमएलसी डॉ अरुण पाठक ने कहा कि पार्टी द्वारा आयोजित होने वाले सम्मेलन में संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. संगठन के कार्यकर्ता इन सम्मेलन को सफल बनाने के लिए मंडल विधानसभा व जिला स्तर पर बैठक करें. ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं को पहुंचाने के लिए व्यवस्थाएं की जाए. जनप्रतिनिधियों को इन कार्यक्रमों के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया गया है.