फर्रुखाबाद: जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार को बाइक से जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद बेहोशी हालत में उसे लोहिया अस्पताल भेजा गया. वहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर, परिजन ने युवक हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है.
शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव साधो सराय निवासी राम प्रकाश शास्त्री का 22 वर्षीय पुत्र चंदन शाक्य गांव के नन्हे के साथ बाइक से कहीं जा रहा था. इस दौरान बिरिया डाढ़ गांव के सामने किसी अज्ञात वाहन ने राम प्रकाश की बाइक टक्कर मार दी. जिसके बाद वह खून में लथ-पथ जमीन पर गिर पड़ा. जिसके बाद राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
सूचना के बाद उप निरीक्षक मेहरबान सिंह मौके पर पहुंचे. जिसके बाद बेहोशी हालत में पुलिस चंदन को लेकर लोहिया अस्पताल के इमरजेंसी में पहुंची, जहां आकस्मिक सेवा में तैनात डॉ रमन सिंह ने चंदन कोमृत घोषित कर दिया.
चंदन अपने भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर था. चंदन की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. चंदन के भाई नितिन ने उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए और थाने में तहरीर दी. थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है. लेकिन, परिजनों की तहरीर के आधार पर भी मामले की जांच की जा रही है.