फर्रुखाबाद: जनपद के कोतवाली फर्रुखाबाद में सोमवार को एक बाइक सवार युवक ट्रक से टकराने के बाद नीचे आ गया. हादसे में ट्रक से कुचलकर युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मौके पर चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.
कोतवाली फर्रुखाबाद के सातनपुर मंडी स्थित कटियार कोल्ड स्टोरेज के सामने बाइक सवार रामबरन (35) निवासी ग्राम नोखंडा कोतवाली फतेहगढ़ घर जा रहा था. इसी दौरान अचानक सातनपुर मंडी के पास चीनी से भरे एक ट्रक की चपेट में आ गया. हादसे के बाद बाइक सवार रामबरन 10 फुट तक सड़क पर घसिटता चला गया. इस हादसे में ट्रक के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक पहिए में दबे रामबरन को छोड़कर मौके से फरार हो गया. वहीं ट्रक के खड़े होने के बाद सातनपुर मंडी रोड पर काफी लंबा जाम लग गया. मौत की सूचना मिलते ही रामबरन के परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है.
फर्रुखाबाद और फतेहगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने यहां काफी मशक्कत के बाद ट्रक के अगले पहिए के नीचे दबे रामबरन को निकाला. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.