ETV Bharat / state

स्कूल ना जाने वाले बच्चों को नहीं ढूंढ सका बेसिक शिक्षा विभाग

बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते जिले में स्कूलों में बच्चों का एडमिशन का लक्ष्य पूरा नहीं हो सका है. जिले को 4365 बच्चों को चिह्नित कर उन्हें स्कूलों में दाखिला दिलवाने का लक्ष्य मिला था, जिसमें सिर्फ 25 फीसदी लक्ष्य ही पूरा हुआ है.

etv bharat
विभाग नहीं ढूंढ सका स्कूल न जाने वाले नौनिहाल
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 1:17 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले का बेसिक शिक्षा विभाग स्कूल न जाने वाले नौनिहाल विभाग को नहीं ढूंढ सका. बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते जिले में पढ़ाई अधूरी छोड़ने वाले बच्चों का दोबारा स्कूल में एडमिशन कराने और लक्ष्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है. फर्रुखाबाद जिले को 4365 बच्चों को चिन्हित दाखिला दिलवाने का लक्ष्य मिला था. जिसमें सिर्फ 25 फीसद लक्ष्य ही पूरा हुआ है. जिम्मेदार जल्द ही लक्ष्य पूरा करने की बात कर बचने का प्रयास कर रहे हैं.

शिक्षकों व शिक्षामित्रों को दी गई थी जिम्मेदारी
बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आदेश दिए थे कि 7 से 14 वर्ष तक के ऐसे बच्चों बच्चे जो स्कूल या तो कभी नहीं गए या फिर किसी वजह से स्कूल छोड़ चुके हैं, को चिन्हित कर उनको स्कूल में नामांकन कराएं और उनका सारा विवरण शारदा पोर्टल पर अपलोड करें. बच्चों को चिन्हित करने की जिम्मेदारी शिक्षकों व शिक्षामित्रों को दी गई थी. जिनकी मॉनिटरिंग खंड शिक्षा अधिकारियों को करनी थी.

जिले को 7 से 14 वर्ष के 3205 वर्ग 11 से 14 वर्ष के 1160 बच्चों का लक्ष्य मिला था. विभाग ने पहले 15 सितंबर तक लक्ष्य पूरा कर सूचना देने को कहा था. लेकिन जब जिले में लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो दिसंबर में लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए गए. इसके बावजूद शिक्षकों व शिक्षा मित्रों ने आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिन्हित करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. जिसके चलते अभी तक सिर्फ 25 फीसद बच्चे ही चिन्हित किए जा सके हैं.

आउट ऑफ स्कूल बच्चे कम चिन्हित किए गए हैं. बीईओ निर्देशित किया गया किया जाएगा कि वह आउट ऑफ स्कूल बच्चों को लक्ष्य पूरा करवाएं लक्ष्य पूरा न होने पर कार्रवाई की जाएगी.
-लालजी यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी

फर्रुखाबाद: जिले का बेसिक शिक्षा विभाग स्कूल न जाने वाले नौनिहाल विभाग को नहीं ढूंढ सका. बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते जिले में पढ़ाई अधूरी छोड़ने वाले बच्चों का दोबारा स्कूल में एडमिशन कराने और लक्ष्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है. फर्रुखाबाद जिले को 4365 बच्चों को चिन्हित दाखिला दिलवाने का लक्ष्य मिला था. जिसमें सिर्फ 25 फीसद लक्ष्य ही पूरा हुआ है. जिम्मेदार जल्द ही लक्ष्य पूरा करने की बात कर बचने का प्रयास कर रहे हैं.

शिक्षकों व शिक्षामित्रों को दी गई थी जिम्मेदारी
बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आदेश दिए थे कि 7 से 14 वर्ष तक के ऐसे बच्चों बच्चे जो स्कूल या तो कभी नहीं गए या फिर किसी वजह से स्कूल छोड़ चुके हैं, को चिन्हित कर उनको स्कूल में नामांकन कराएं और उनका सारा विवरण शारदा पोर्टल पर अपलोड करें. बच्चों को चिन्हित करने की जिम्मेदारी शिक्षकों व शिक्षामित्रों को दी गई थी. जिनकी मॉनिटरिंग खंड शिक्षा अधिकारियों को करनी थी.

जिले को 7 से 14 वर्ष के 3205 वर्ग 11 से 14 वर्ष के 1160 बच्चों का लक्ष्य मिला था. विभाग ने पहले 15 सितंबर तक लक्ष्य पूरा कर सूचना देने को कहा था. लेकिन जब जिले में लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो दिसंबर में लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए गए. इसके बावजूद शिक्षकों व शिक्षा मित्रों ने आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिन्हित करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. जिसके चलते अभी तक सिर्फ 25 फीसद बच्चे ही चिन्हित किए जा सके हैं.

आउट ऑफ स्कूल बच्चे कम चिन्हित किए गए हैं. बीईओ निर्देशित किया गया किया जाएगा कि वह आउट ऑफ स्कूल बच्चों को लक्ष्य पूरा करवाएं लक्ष्य पूरा न होने पर कार्रवाई की जाएगी.
-लालजी यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.