ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः ईद-उल-अजहा पर अमन और इंसाफ के साथ हुकूमत करने की दुआएं - bakrid 2019

यूपी के फर्रुखाबाद में शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में ईद-उल-अजहा का त्यौहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर नमाजियों की भीड़ ईदगाह और मस्जिदों में उमड़ पड़ी. ईदगाह पर नमाज अदायगी के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.

नामाजियों ने मांगी वतन के लिए अमन-चैन की दुआ.
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 5:31 PM IST

फर्रुखाबादः ईद-उल-अजहा पर सोमवार को जिलेभर की मस्जिदों में नमाज अता की गई. वहीं जामा मस्जिद के पेश इमामों ने नमाज से पहले कुर्बानी और ईद-उल-अजहा के बारे में तफसील से बताया. नमाज के बाद साहिबे निसाब लोगों ने अल्लाह की राह में जानवरों की कुर्बानियां दी. इसके बाद पूरे दिन ईद की मुबारकबाद का सिलसिला चलता रहा.


ईदगाह पर अता की गई नमाज, अमन-चैन की दुआ के लिये उठे हाथ
शहर में प्रशासन की ओर से ईद की नमाज के लिए ईदगाह समेत अन्य मस्जिदों में व्यवस्थाएं मुकम्मल कराई गई थीं. नमाज के मौके पर सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस का सख्त पहरा रहा. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए एसडीएम, सीओ, कोतवाल पुलिस बल के साथ भ्रमण करते रहे. सुरक्षा व्यवस्था के चलते माहौल शांतिपूर्ण बना रहा. सुबह पौने आठ से साढ़े आठ बजे के बीच मस्जिदों में नमाज शुरू हुई. नौ बजे ईदगाह में नमाज का वक्त मुकर्रर किया गया था. साढ़े आठ बजे से ही लोगों का ईदगाह आने का सिलसिला शुरू हो गया था.

नामाजियों ने मांगी वतन के लिए अमन-चैन की दुआ.

पढ़ें: कांवड लेकर निकले मुस्लिम शिव भक्त ने कहा, 'जब हिंदुस्तान आजाद तो मैं भी आजाद'

मौलाना ने नमाजियों को दिया शांति का संदेश
मौलाना ने ईद की नमाज से पहले अपनी तकरीर में कहा कि मुसलमानों के सामने आज तरह-तरह मसायल हैं. कोई किसी परेशानी में घिरा है तो कोई किसी मुश्किल का सामना कर रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा कि मुसलमानों ने दीन से दूरी बना ली है. अल्लाह, उसके रसूल और कुरआन के फरमान की अनदेखी की जा रही है. उन्होंने कहा कि अपनी बेहतरी के लिए मुसलमानों को न सिर्फ दीन का इल्म हासिल करना चाहिए बल्कि उस पर अमल के लिए भी खुद को तैयार करना चाहिए.

फर्रुखाबादः ईद-उल-अजहा पर सोमवार को जिलेभर की मस्जिदों में नमाज अता की गई. वहीं जामा मस्जिद के पेश इमामों ने नमाज से पहले कुर्बानी और ईद-उल-अजहा के बारे में तफसील से बताया. नमाज के बाद साहिबे निसाब लोगों ने अल्लाह की राह में जानवरों की कुर्बानियां दी. इसके बाद पूरे दिन ईद की मुबारकबाद का सिलसिला चलता रहा.


ईदगाह पर अता की गई नमाज, अमन-चैन की दुआ के लिये उठे हाथ
शहर में प्रशासन की ओर से ईद की नमाज के लिए ईदगाह समेत अन्य मस्जिदों में व्यवस्थाएं मुकम्मल कराई गई थीं. नमाज के मौके पर सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस का सख्त पहरा रहा. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए एसडीएम, सीओ, कोतवाल पुलिस बल के साथ भ्रमण करते रहे. सुरक्षा व्यवस्था के चलते माहौल शांतिपूर्ण बना रहा. सुबह पौने आठ से साढ़े आठ बजे के बीच मस्जिदों में नमाज शुरू हुई. नौ बजे ईदगाह में नमाज का वक्त मुकर्रर किया गया था. साढ़े आठ बजे से ही लोगों का ईदगाह आने का सिलसिला शुरू हो गया था.

नामाजियों ने मांगी वतन के लिए अमन-चैन की दुआ.

पढ़ें: कांवड लेकर निकले मुस्लिम शिव भक्त ने कहा, 'जब हिंदुस्तान आजाद तो मैं भी आजाद'

मौलाना ने नमाजियों को दिया शांति का संदेश
मौलाना ने ईद की नमाज से पहले अपनी तकरीर में कहा कि मुसलमानों के सामने आज तरह-तरह मसायल हैं. कोई किसी परेशानी में घिरा है तो कोई किसी मुश्किल का सामना कर रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा कि मुसलमानों ने दीन से दूरी बना ली है. अल्लाह, उसके रसूल और कुरआन के फरमान की अनदेखी की जा रही है. उन्होंने कहा कि अपनी बेहतरी के लिए मुसलमानों को न सिर्फ दीन का इल्म हासिल करना चाहिए बल्कि उस पर अमल के लिए भी खुद को तैयार करना चाहिए.

Intro:एंकर- ईद-उल-अजहा पर सोमवार को मस्जिदों में नमाज अता की गई. जिले भर की विभिन्न ईदगाहों और मस्जिदों में नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ी. जामा मस्जिद के पेश इमामों ने नमाज से पहले कुर्बानी और ईद-उल-अजहा के बारे में तफसील से बताया. नमाज के बाद साहिबे निसाब लोगों ने अल्लाह की राह में जानवरों की कुर्बानियां दी. इसके बाद पूरे दिन ईद की मुबारकबाद का सिलसिला चलता रहा.Body:वीओ-शहर में प्रशासन की ओर से ईद की नमाज के लिए ईदगाह समेत अन्य मस्जिदों में व्यवस्थाएं मुकम्मल कराई गई थीं. नमाज के मौके पर सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस का सख्त पहरा रहा. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए एसडीएम, सीओ, कोतवाल पुलिस बल के साथ भ्रमण करते रहे. सुरक्षा व्यवस्था के चलते माहोल शांतिपूर्ण बना रहा.सुबह पौने आठ से साढ़े आठ बजे के बीच मस्जिदों में नमाज शुरू हुई. नौ बजे ईदगाह में नमाज का वक्त मुकर्रर किया गया था. साढ़े आठ बजे से ही लोगों का ईदगाह आने का सिलसिला शुरू हो चुका था. यहां मौलाना ने ईद की नमाज से पहले अपनी तकरीर में कहा कि मुसलमानों के सामने आज तरह-तरह मसायल हैं. कोई किसी परेशानी में घिरा है तो कोई किसी मुश्किल का सामना कर रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा कि मुसलमानों ने दीन से दूरी बना ली है. अल्लाह, उसके रसूल और कुरआन के फरमान की अनदेखी की जा रही है. उन्होंने कहा कि अपनी बेहतरी के लिए मुसलमानों को न सिर्फ दीन का इल्म हासिल करना चाहिए बल्कि उस पर अमल के लिए भी खुद को तैयार करना चाहिए. Conclusion:उन्होंने कहा कि झूठ, फरेब, चुगली समेत तमाम बुराईयों से रब के हुजूर में तौबा करें.नमाज के बाद उन्होंने खुत्बा पढ़ा. अल्लाह से मुल्क की तरक्की, कामयाबी और अमन की दुआ की. बाद में तमाम लोगों ने एक दूसरे के गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी.नमाज के बाद लोग अपने घरों को गए और कुर्बानी की.इस दौरान एएसपी त्रिभुवन सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट के अलावा पूरा प्रशासनिक अमला मस्जिद पहुंच गया. यहां अधिकारी नमाजियों से गले मिले और उन्हें ईद की मुबारकबाद दी.
बाइट- त्रिभुवन सिंह, एएसपी
बाइट- मो. इमरान, मौलवी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.