ETV Bharat / state

किसान आंदोलन पर पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने दिया विवादित बयान - किसान

फर्रुखाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हीरा सिंह ने किसान आंदोलन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन पाकिस्तान और चीन के इशारे पर खालिस्तान समर्थकों और तिरंगे झंडे को अपमानित करने वालों का है.

पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने दिया विवादित बयान.
पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने दिया विवादित बयान.
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 10:55 AM IST

फर्रुखाबाद : यूपी के फर्रुखाबाद जिले में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हीरा सिंह सामुहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान हीरा सिंह ने किसानों आंदोलन को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में दलाल बैठे हैं, किसान तो अपने खेतों में काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन अब कमजोर हो रहा है, इनके टेंट खाली पड़े हैं. वहीं हीरा सिंह ने कहा कि यह आंदोलन पाकिस्तान और चीन के इशारे पर खालिस्तान समर्थकों और तिरंगे झंडे को अपमानित करने वालों का है.

हीरा सिंह ने कहा कि किसान कल भी हमारा था और आज भी हमारा है. इस आंदोलन में बैठे नेता उद्दंडता पर उतारू थे. सरकार कह रही है कि आप कमी बताओ हम संसोधन के लिए तैयार हैं. लेकिन ये तैयार नहीं हुए. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में किसान था ही नहीं, वो तो कब का लौट चुका है. यह वही लोग हैं जो एनआरसी के विरोध में थे और धारा 370 हटाने के विरोध में थे. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में देश की 80 करोड़ जनता को प्रधानमंत्री मोदी ने आठ महीने तक खाना खिलाया है. किसानों को पहले 6 हजार दिया जा रहा था. अब किसानों को 10 हजार देंगे, इसीलिए विपक्षियों के दर्द हो रहा है.

फर्रुखाबाद : यूपी के फर्रुखाबाद जिले में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हीरा सिंह सामुहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान हीरा सिंह ने किसानों आंदोलन को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में दलाल बैठे हैं, किसान तो अपने खेतों में काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन अब कमजोर हो रहा है, इनके टेंट खाली पड़े हैं. वहीं हीरा सिंह ने कहा कि यह आंदोलन पाकिस्तान और चीन के इशारे पर खालिस्तान समर्थकों और तिरंगे झंडे को अपमानित करने वालों का है.

हीरा सिंह ने कहा कि किसान कल भी हमारा था और आज भी हमारा है. इस आंदोलन में बैठे नेता उद्दंडता पर उतारू थे. सरकार कह रही है कि आप कमी बताओ हम संसोधन के लिए तैयार हैं. लेकिन ये तैयार नहीं हुए. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में किसान था ही नहीं, वो तो कब का लौट चुका है. यह वही लोग हैं जो एनआरसी के विरोध में थे और धारा 370 हटाने के विरोध में थे. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में देश की 80 करोड़ जनता को प्रधानमंत्री मोदी ने आठ महीने तक खाना खिलाया है. किसानों को पहले 6 हजार दिया जा रहा था. अब किसानों को 10 हजार देंगे, इसीलिए विपक्षियों के दर्द हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.