फर्रुखाबाद: सेना भर्ती रैली 20 नवंबर से शुरू होगी. जनपद में सेना भर्ती की तैयारियों के लिए बुधवार को प्रशासन एवं सेना भर्ती बोर्ड के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में मीटिंग आयोजित हुई. भर्ती रैली के लिए 88 हजार से ज्यादा युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. डीएम का दावा है कि भर्ती के दौरान दलालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. अगर कोई आरोपी पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सेना भर्ती रैली 20 नवंबर से शुरू होकर 29 नवंबर तक चलेगी
फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में सेना भर्ती की व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह और एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने सेना अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें सुरक्षा व्यवस्था के साथ अभ्यर्थियों के प्रवेश दौड़ के लिए ट्रैक आदि व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई. इसमें सेना भर्ती की तैयारियों से जुड़े विभाग नगर पालिका, रोडवेज, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, बिजली आदि विभागों के अधिकारी शामिल हुए.
यह भर्ती प्रक्रिया 20 नवंबर से शुरू होकर 29 नवंबर तक चलेगी. सेना भर्ती रैली में करीब 88 हजार से अधिक अभ्यर्थी सिखलाई रेजीमेंट के ग्राउंड में दौड़ लगाएंगे. रोजाना करीब 12 से 15 हजार अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे. अभ्यर्थियों की दौड़ सुबह 6 बजे से शुरू होगी. वहीं रैली के लिए सुचारू रूप से बिजली, पेयजल व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं. जिलाधिकारी ने अव्यवस्था न हो इसके लिए प्रशासन स्तर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर भी सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम करने की रणनीति बनाई गई है.
यह है सेना भर्ती कार्यक्रम
20 नवंबर- पीलीभीत
21 नवंबर- शाहजहांपुर
22 नवंबर- बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर
23 नवंबर- फर्रुखाबाद
24 नवंबर- बरेली
25 नवंबर- बदायूं
26 नवंबर- लखीमपुर, बहराइच
27 नवंबर- संभल
28 नवंबर- हरदोई
29 नवंबर- सिपाही फार्मासिस्ट
डीएम मानवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया
भर्ती मैदान में जाने के लिए बनाए गए एंट्री प्वाइंटो पर एसीएम और जिला पुलिस की टीमें तैनात रहेंगी. उन्होंने कहा कि सेना भर्ती में आवेदन कर चुके युवाओं को चाहिए कि दलालों से दूर रहें. उनके झांसे में नहीं आए, क्योंकि कोई भी दलाल लाख कोशिशों के बाद भी भर्ती नहीं करा सकता है.अगर कोई फर्जीवाड़ा करते पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- यूपी पुलिस को मिले और 3,295 सिपाही, भरे गए सीधी भर्ती-2013 के खाली पद