ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में ANM ने कर दी अनिश्चितकालीन हड़ताल, टीकाकरण पर पड़ा असर

author img

By

Published : Oct 28, 2021, 10:40 AM IST

Updated : Oct 28, 2021, 10:46 AM IST

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में वेतन न मिलने से नाराज पीएचसी-सीएचसी स्वास्थ्य कर्मी बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. एएनएम ने बताया कि हममें से को चार महीने का वेतन बकाया है. घर की माली हालत बिगड़ी हुई है. बच्चे की पढ़ाई बाधित हो रही है. कई लोगों को भूखे मरने की नौबत आ गई है.

टीकाकरण पर पड़ा असर
टीकाकरण पर पड़ा असर

फर्रुखाबाद: जिले में वेतन न मिलने से पीएचसी-सीएचसी स्वास्थ्य कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. स्वास्थ्य कर्मियों ने महकमे पर चार महीने का वेतन न देने का आरोप लगाया है.

दरअसल, हड़ताल पर बैठी कुछ एएनएम ने कहा कि प्रभारी और सीएस तक को वेतन न मिलने और हड़ताल पर जाने की सूचना दे चुकी हूं, फिर भी वे लोग हमारे मामले के प्रति गंभीर नहीं हैं. इसलिये अब वेतन मिलने तक हड़ताल जारी रहेगी.

हड़ताल के कारण सबसे अधिक टीकाकरण अभियान प्रभावित हो रहा है. इस अभियान में शामिल 150 एएनएम हड़ताल में शामिल हैं, जो पीएचसी-सीएचसी के अंतर्गत टीकाकरण अभियान चलाए हुए हैं. अब हड़ताल के कारण यह टीकाकरण खासा प्रभावित हो रहा है. कोविड को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों का काम का बोझ बढ़ गया है. इसको लेकर सेंटरों पर रूटीन कार्य प्रभावित हो रहा है.

टीकाकरण पर पड़ा असर

यह भी पढ़ें- लखनऊ में एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुख्तार के शार्प शूटर सहित दो की मौत


कई सेंटरों पर आरआई बंद है. उसी आरआई को कराने के लिए रविवार के दिन एएनएम की ड्यूटी लगाई गई थी. कोरोना काल में अपने जीवन की परवाह किए बगैर लोगों के जीवन बचाने के लिए स्वास्थ्य कर्मी से लेकर चिकित्सक तक मुश्तैद रहे थे. कोविड सेंटर हो आया ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को टीकाकरण के लिए उत्प्रेरित करना हो, सभी जगह इनका कार्य सराहनीय रहा है. घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर कोई बीमार तो नही. उसे भी ट्रेक करने की जिम्मेवारी बखूबी निभाया गया है.

फर्रुखाबाद: जिले में वेतन न मिलने से पीएचसी-सीएचसी स्वास्थ्य कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. स्वास्थ्य कर्मियों ने महकमे पर चार महीने का वेतन न देने का आरोप लगाया है.

दरअसल, हड़ताल पर बैठी कुछ एएनएम ने कहा कि प्रभारी और सीएस तक को वेतन न मिलने और हड़ताल पर जाने की सूचना दे चुकी हूं, फिर भी वे लोग हमारे मामले के प्रति गंभीर नहीं हैं. इसलिये अब वेतन मिलने तक हड़ताल जारी रहेगी.

हड़ताल के कारण सबसे अधिक टीकाकरण अभियान प्रभावित हो रहा है. इस अभियान में शामिल 150 एएनएम हड़ताल में शामिल हैं, जो पीएचसी-सीएचसी के अंतर्गत टीकाकरण अभियान चलाए हुए हैं. अब हड़ताल के कारण यह टीकाकरण खासा प्रभावित हो रहा है. कोविड को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों का काम का बोझ बढ़ गया है. इसको लेकर सेंटरों पर रूटीन कार्य प्रभावित हो रहा है.

टीकाकरण पर पड़ा असर

यह भी पढ़ें- लखनऊ में एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुख्तार के शार्प शूटर सहित दो की मौत


कई सेंटरों पर आरआई बंद है. उसी आरआई को कराने के लिए रविवार के दिन एएनएम की ड्यूटी लगाई गई थी. कोरोना काल में अपने जीवन की परवाह किए बगैर लोगों के जीवन बचाने के लिए स्वास्थ्य कर्मी से लेकर चिकित्सक तक मुश्तैद रहे थे. कोविड सेंटर हो आया ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को टीकाकरण के लिए उत्प्रेरित करना हो, सभी जगह इनका कार्य सराहनीय रहा है. घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर कोई बीमार तो नही. उसे भी ट्रेक करने की जिम्मेवारी बखूबी निभाया गया है.

Last Updated : Oct 28, 2021, 10:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.