फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रविवार को पर्दे के पीछे शुरू हो गया. गेस्ट हाउस में आयोजित हुए शिविर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा सरकार की नाकामी और सपा सरकार के विकास पर मंथन किया. प्रशिक्षण में आगामी 2022 के चुनाव के लिए भाजपा को शिकस्त देने की रणनीति बनायी गयी.
शहर के इटावा-बरेली हाईवे पर मसेनी चौराहे के पास एक प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का शुभारम्भ सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से मंच के माध्यम से चर्चा की. इसके बाद उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को तेजी के साथ जुट जाने और घर-घर सपा सरकार के दौरान किये गये विकास कार्यों को बताने की नसीहत दी. इस दौरान शिविर को पूरी तरह से गोपनीय रखने का प्रयास किया गया. मुख्य गेट पर कड़ी सुरक्षा लगायी गयी थी. इसके साथ ही मीडिया को भी भीतर जाने की पाबंदी थी.
प्रशिक्षण शिविर में नेताओं और कार्यकर्ताओं को मिशन-2022 में सपा की कामयाबी का संकल्प दिलाया गया. वक्ताओं नें पदाधिकारियों से कहा कि सपा के पाले में अधिक से अधिक वोट पड़े, इस तरह की व्यवस्था करें. भाजपा तुष्टीकरण की राजनीति करती है. शिविर में किसी तरह से कोई फोटो खीचने पर भी पाबंदी लगा दी गयी.
अखिलेश के कंपिल दौरे की महत्वपूर्ण बातें-
- पूरा देश गणतंत्र दिवस मनाएगा, किसान आंदोलन करेंगे.
- सरकार को तीनों काले कानून वापस लेना चाहिए.
- MSP मिलने वाले कानून को आने वाले सत्र में पेश करें.
- भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन किसी की आय दोगुनी नहीं हुई.
- किसानों को धान की कीमत नहीं मिली और डीजल पेट्रोल महंगा हो गया.
- भारत को खतरा पाकिस्तान और अन्य मुल्कों से नहीं ट्रैक्टर-ट्राली वाले किसानों से है.
- किसान ट्रैक्टर-ट्राली लेकर डीजल भरवाने जाते हैं, तो पेट्रोल पंप पर पुलिस तैयार बैठी है.
- हिंदुस्तान को किसानों ने बनाया है यह किसानों का देश है.
- भाजपा को सभी काले कानून वापस लेने चाहिए.
- दो भी फैसला हो वह किसानों के हित में हो.
- 2022 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी अकेले सरकार बनाएगी.
- समाजवादी पार्टी को 2022 में 350 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.
- फर्रूखाबाद की धरती समाजवादियों की धरती है.
- छोटे दलों से गठबंधन के लिए रास्ते खुले हैं.