फर्रुखाबाद : जिले के निर्वाचन कार्यालय के ईवीएम गोदाम में बुधवार की सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई थी. देखते ही देखते पूरे कार्यालय परिसर को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी. सूचना पर फर्रुखाबाद फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंच गए. फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. वहीं इस घटना के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने तंज कसा है.
-
समाचार : फ़र्रूख़ाबाद में 800 ईवीएम जलीं… बिना शार्ट सर्किट के लगी आग से शक का धुआँ उठ रहा है। pic.twitter.com/fI7mUv8RK5
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">समाचार : फ़र्रूख़ाबाद में 800 ईवीएम जलीं… बिना शार्ट सर्किट के लगी आग से शक का धुआँ उठ रहा है। pic.twitter.com/fI7mUv8RK5
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 20, 2023समाचार : फ़र्रूख़ाबाद में 800 ईवीएम जलीं… बिना शार्ट सर्किट के लगी आग से शक का धुआँ उठ रहा है। pic.twitter.com/fI7mUv8RK5
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 20, 2023
सपा मुखिया ने साझा किया वीडियो : आग लगने की इस घटना के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने ट्वीटर (अब एक्स) अकाउंट पर वीडियो शेयर कर तंज कसा है. उन्होंने आग लगने की घटना के दौरान ईवीएम को बाहर निकालते समय का एक वीडियो साझा किया है. इसके बाद लिखा है 'फर्रुखाबाद में 800 ईवीएम जलीं… बिना शार्ट सर्किट के लगी आग से शक का धुआं उठ रहा है'.
बुधवार की सुबह लगी थी आग : फर्रुखाबाद कलेक्ट्रेट परिसर के पास ही निर्वाचन कार्यालय की बिल्डिंग है. इसमें अज्ञात कारणों से आग लग गई. भीषण आग से बिल्डिंग में सरकारी कागजात जलने की आशंका जताई जा रही है. कार्यालय में जिले की वोटर लिस्ट समेत निर्वाचन से संबंधित कागजात रखे गए हैं. इस पूरे मामले में अग्निशमन अधिकारी विजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि फर्रुखाबाद निर्वाचन कार्यालय में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. फायरकर्मी कार्यालय की दीवार तोड़कर अंदर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
कार्यालय में नहीं है लाइट की व्यवस्था : आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं, नगर मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र ने बताया कि फर्रुखाबाद निर्वाचन कार्यालय में ईवीएम गोदाम में आग लग गई. आग अज्ञात कारणों से लगी है. उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्यालय के कर्मियों ने बताया है कि शार्ट सर्किट से आग नहीं लग सकती है. कार्यालय में लाइट नहीं है, कर्मी मोबाइल और टार्च जलाकर काम करते थे. इस कार्यालय में 762 BU,78 BU, मशीनें रखी थी. सबको बाहर निकालकर गिनती शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही कानूनी प्रक्रिया की जा रही है. मौके पर पहुंचे नगर आयुक्त ने मामले की जांच का आदेश दिया है. प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. जांच कमेटी घटना की जांच करेगी. उप निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में 34 बीयू, 149 वीवीपैट आग में क्षतिग्रस्त पाए गए हैं. शेष 728 बीयू, 78 सीयू व 189 वीवीपैट सुरक्षित हैं.
यह भी पढ़ें : सांसद रवि किशन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, बोले- गोरखपुर भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के लिए सबसे अधिक पसंदीदा जगह