ETV Bharat / state

अनाधिकृत संस्था से नंबर प्लेट बनवाने पर होगी कार्रवाईः परिवहन आयुक्त - अवैध नंबर प्लेट

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में अवैध रूप से नंबर प्लेट बनाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. इसे लेकर परिवहन आयुक्त ने आदेश जारी किया है. वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए 4 संस्थाओं को जिम्मेदारी दी गई है. अधिकारियों ने कहा कि अनाधिकृत रूप से नंबर प्लेट बनाते हुए पकड़े गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

चार संस्थाएं ही बनाएंगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट.
चार संस्थाएं ही बनाएंगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट.
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 11:47 AM IST

फर्रुखाबाद : जिले में गाड़ियों की अवैध रूप से नंबर प्लेट बनाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. परिवहन आयुक्त ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश में कहा गया है कि वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए 4 संस्थाओं को जिम्मेदारी दी गई है. सभी ऑटोमोबाइल एजेंसी संचालक इन्हीं संस्थाओं से वाहनों का हाई सिक्योरिटी पंजीकरण कराकर नंबर प्लेट बनवाएंगे. इस संबंध में परिवहन आयुक्त ने सभी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं.

सभी ऑटोमोबाइल एजेंसी संचालकों को दिए निर्देश

अपर परिवहन आयुक्त केके पांडे ने सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय को भेजे गए पत्र में कहा है कि सभी ऑटोमोबाइल एजेंसी संचालकों को निर्देशित कर 4 संस्थाओं से ही नंबर प्लेट जारी करवाएं. किसी भी दशा में अनाधिकृत संस्था से नंबर प्लेट नहीं बनवाई जाए. एजेंसी संचालक अनाधिकृत संस्था से नंबर प्लेट जारी कराता है तो संचालक और नंबर प्लेट बनाने वाली संस्था के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

परिवहन आयुक्त धीरज साहू के निर्देश पर भेजे गए पत्र

अपर परिवहन आयुक्त ने परिवहन आयुक्त धीरज साहू के निर्देश पर भेजे गए पत्र में यह भी कहा गया है कि आदेश का अनुपालन 3 दिन के अंदर कर इस संबंध में जानकारी उनके कार्यालय में प्रस्तुत करें. एआरटीओ शांति भूषण पांडे ने बताया कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनवाने के लिए निर्देश प्राप्त हुए हैं. अधिकृत संस्थाओं से ही नंबर प्लेट बनवाई जाएगी. यदि कोई अनाधिकृत रूप से नंबर प्लेट बनाते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही निगरानी के लिए टीम का गठन किया जाएगा.

फर्रुखाबाद : जिले में गाड़ियों की अवैध रूप से नंबर प्लेट बनाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. परिवहन आयुक्त ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश में कहा गया है कि वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए 4 संस्थाओं को जिम्मेदारी दी गई है. सभी ऑटोमोबाइल एजेंसी संचालक इन्हीं संस्थाओं से वाहनों का हाई सिक्योरिटी पंजीकरण कराकर नंबर प्लेट बनवाएंगे. इस संबंध में परिवहन आयुक्त ने सभी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं.

सभी ऑटोमोबाइल एजेंसी संचालकों को दिए निर्देश

अपर परिवहन आयुक्त केके पांडे ने सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय को भेजे गए पत्र में कहा है कि सभी ऑटोमोबाइल एजेंसी संचालकों को निर्देशित कर 4 संस्थाओं से ही नंबर प्लेट जारी करवाएं. किसी भी दशा में अनाधिकृत संस्था से नंबर प्लेट नहीं बनवाई जाए. एजेंसी संचालक अनाधिकृत संस्था से नंबर प्लेट जारी कराता है तो संचालक और नंबर प्लेट बनाने वाली संस्था के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

परिवहन आयुक्त धीरज साहू के निर्देश पर भेजे गए पत्र

अपर परिवहन आयुक्त ने परिवहन आयुक्त धीरज साहू के निर्देश पर भेजे गए पत्र में यह भी कहा गया है कि आदेश का अनुपालन 3 दिन के अंदर कर इस संबंध में जानकारी उनके कार्यालय में प्रस्तुत करें. एआरटीओ शांति भूषण पांडे ने बताया कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनवाने के लिए निर्देश प्राप्त हुए हैं. अधिकृत संस्थाओं से ही नंबर प्लेट बनवाई जाएगी. यदि कोई अनाधिकृत रूप से नंबर प्लेट बनाते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही निगरानी के लिए टीम का गठन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.