फर्रुखाबाद: जिले में पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं, निर्वाचन के दौरान शांतिभंग करने वाले शातिरों की पहचान के लिए अभियान तेज कर दिया गया है. आगामी पंचायत निर्वाचन के संबंध में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी प्रतिदिन कम से कम चार गांवों का निरीक्षण अवश्य करें. थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर लोगों को पाबंद किया जाए.
107-116 के तहत होगी कार्रवाई
दरअसल, फर्रुखाबाद में अभी तक 107-116 के तहत 657 लोगों पर कार्रवाई की गई है. डीएम ने इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि अति संवेदनशील ग्रामों का एक सप्ताह के अंदर संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें. यह भी देख लिया जाए कि ऐसा कोई शस्त्र धारक जिसका पूर्व में कोई भी आपराधिक इतिहास रहा हो, तो उसका लाइसेंस निरस्त करने के लिए तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए.
इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव 2021: जनता के रहनुमाओं की करामात, नहीं सुधरे गांव के हालात
अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि चुनाव के दृष्टिगत सुरक्षा बलों की आवश्यकता का आंकलन कर लिया जाए. सुरक्षा बलों के रुकने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. शस्त्र दुकानों का निरीक्षण कर क्रय किए गए खोखे जमा कराकर सत्यापन कर लिया जाए.
इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव 2021: नए परिसीमन से लगा दावेदारों का झटका, कम हुई सीटों की संख्या