फर्रुखाबादः गोवंश संरक्षण के नाम पर व्यवस्था में दखल देने का प्रयास करने वालों के खिलाफ डीएम ने सख्त तेवर अपनाया है. पत्रकार वार्ता के दौरान डीएम ने कहा कि गोवंश संरक्षण सभी के लिए पुण्य का काम है. इसमें बढ़-चढ़कर लोग सहयोग कर सकते हैं, लेकिन व्यवस्था में दखल देने का अधिकार किसी को नहीं है. कुछ लोग गोशालाओं में जाकर कर्मचारियों को धमका रहे हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
गोवंश संरक्षण में दखल देने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
जिले के फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान डीएम मानवेंद्र सिंह ने कहा कि जनपद की 42 गोशालाओं के गोवंश को 35 में समाहित कर जिम्मेदार अधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है. कटरी धर्मपुर गोशाला का प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट को बनाया गया है. इससे गोशालाओं के प्रबंधन में आसानी हो सकेगी.
गोवंश के बेहतर संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास
डीएम ने कहा कि दो-तीन गोशालाओं की संख्या को भी घटाकर 16 तक लाने का लक्ष्य है. जनसहयोग के माध्यम से गोवंश के बेहतर संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर को जनपद के 20 प्रधानों के साथ बैठक की जाएगी. बैठक में उन्हें गोसंरक्षण के लिए प्रेरित किया जाएगा.
गोवंश के पेट में पॉलिथीन होने के कारण हो रही मौत
लगभग छह-सात हजार निराश्रित गोवंश का संरक्षण किया जाना है. वहीं डीएम ने कहा कि सबको अपनी आय का कुछ हिस्सा गोसंरक्षण पर खर्च करना चाहिए. हालांकि कटरी धर्मपुर की स्थिति में पिछले एक माह में काफी सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि अधिकांश गोशाला में बंद गोवंश के पेट में पॉलिथीन है, जिसके चलते ही उनकी मौत भी हो रही है.
इसे भी पढ़ें- जौनपुर: कंटेनर से 23 मृत गोवंश बरामद, विहिप कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा