फर्रुखाबाद: जिले में गलत तरीके से संचालित हो रहे नर्सिंग होम, पैथोलॉजी पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है. उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी और झोलाछाप उन्मूलन के नोडल अधिकारी डॉ. राजीव शाक्य ने वरिष्ठ सहायक कृषि गोपाल तिवारी से जांच कराकर अवैध नर्सिंग होम पर शिकंजा कसा. इसके बाद 12 झोलाछाप अस्पतालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
इनके खिलाफ दर्ज कराया गया है मुकदमा
फर्रुखाबाद कोतवाली के अंगूरीबाग गंगा दरवाजा रोड पर अवैध रूप से क्लीनिक चला रहे दीपू यादव, रहमानिया इंटर कॉलेज के निकट मोहल्ला सलावत खां में सुरेंद्र वर्मा, मोहल्ला खटकपुरा सिद्धकी में संतोष बाजपेई, कादरी गेट चौराहा लकुला रोड पर विनीता, मसेनी चौराहा स्थित वेदांता पैथोलॉजी के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. वेदांता पैथोलॉजी राम हॉस्पिटल के नीचे अवैध तरीके से संचालित की जा रही थी.
कमालगंज थाने में खुदागंज निवासी गोविंद वर्मा अखमेलन पूर्व के शिवचरण, आरपी डिग्री कॉलेज के निकट के तरीक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. कायमगंज कोतवाली में ओम साईं पैथोलॉजी संचालक गंगादरवाजा के अजय कुमार, मोहल्ला मंगूलाल के लिटान बख्शी, मोहल्ला छपट्टी के शिव कुमार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया है. बताया जा रहा है कि इनमें से किसी के पास भी चिकित्सीय प्रमाण पत्र नहीं मिले है.
झोलाछाप अस्पताल और पैथोलॉजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज - farrukhabad health department
फर्रुखाबाद जिले में गलत तरीके से संचालित हो रहे नर्सिंग होम, पैथोलॉजी के विरुद्ध शिकंजा कसने लगा है. जिले के उप-मुख्यचिकित्सा अधिकारी और झोलाछाप उन्मूलन के नोडल अधिकारी डॉ. राजीव शाक्य ने वरिष्ठ सहायक कृषि गोपाल तिवारी से जांच कराकर अवैध नर्सिंग होम पर शिकंजा कसा है.
फर्रुखाबाद: जिले में गलत तरीके से संचालित हो रहे नर्सिंग होम, पैथोलॉजी पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है. उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी और झोलाछाप उन्मूलन के नोडल अधिकारी डॉ. राजीव शाक्य ने वरिष्ठ सहायक कृषि गोपाल तिवारी से जांच कराकर अवैध नर्सिंग होम पर शिकंजा कसा. इसके बाद 12 झोलाछाप अस्पतालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
इनके खिलाफ दर्ज कराया गया है मुकदमा
फर्रुखाबाद कोतवाली के अंगूरीबाग गंगा दरवाजा रोड पर अवैध रूप से क्लीनिक चला रहे दीपू यादव, रहमानिया इंटर कॉलेज के निकट मोहल्ला सलावत खां में सुरेंद्र वर्मा, मोहल्ला खटकपुरा सिद्धकी में संतोष बाजपेई, कादरी गेट चौराहा लकुला रोड पर विनीता, मसेनी चौराहा स्थित वेदांता पैथोलॉजी के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. वेदांता पैथोलॉजी राम हॉस्पिटल के नीचे अवैध तरीके से संचालित की जा रही थी.
कमालगंज थाने में खुदागंज निवासी गोविंद वर्मा अखमेलन पूर्व के शिवचरण, आरपी डिग्री कॉलेज के निकट के तरीक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. कायमगंज कोतवाली में ओम साईं पैथोलॉजी संचालक गंगादरवाजा के अजय कुमार, मोहल्ला मंगूलाल के लिटान बख्शी, मोहल्ला छपट्टी के शिव कुमार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया है. बताया जा रहा है कि इनमें से किसी के पास भी चिकित्सीय प्रमाण पत्र नहीं मिले है.