फर्रुखाबाद : मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को सड़क किनारे झाड़ियों में एक युवक का अधजला शव मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राथमिक साक्ष्यों के आधार पर युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है.
- कायमगंज रोड पर हथियापुर स्थिति बुआ दाती गैस गोदाम के निकट सड़क किनारे झाड़ियों में युवक का शव मिला.
- स्थानीय लोगों से सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची.
- एसपी के आदेश पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्कॉयड ने जांच शुरू की.
- फॉरेंसिक टीम ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई.
- पुलिस के मुताबिक करीब 5 दिन पुराना शव है.
कायमगंज रोड पर 5 से 6 दिन पुराना एक शव मिला है. युवक की उम्र 35 साल के आसपास लग रही है. हालांकि, अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है. अब तक जनपद में ऐसे किसी व्यक्ति की मिसिंग की सूचना नहीं है, इसलिए लग रहा है कि किसी अन्य जिले से शव को यहां लाकर डाला गया है.
-त्रिभुवन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक