फर्रुखाबादः महिलाओं की सुरक्षा का दम भरने वाली सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गए हैं. घटना जिले के थाना कायमगंज की है. यहां घर के बाहर खेल रही सात वर्षीय मासूम के साथ 14 वर्षीय किशोर ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
क्या है पूरा मामलाः
- रविवार दोपहर मासूम बच्ची घर के बाहर खेल रही थी.
- कुछ देर बाद बच्ची वहां से गायब हो गई.
- परिजनों ने काफी देर तक तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिली.
- कुछ देर बाद वह घर लौटी तो रोते हुए घटना की जानकारी दी.
- कमालगंज थाने पहुंचकर बच्ची के पिता ने तहरीर दी.
- मासूम को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.
एक घटना सामने आई है, जिसमें बालिका के पिता की शिकायत पर कायमगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.
-सुरेंद्र तिवारी, सीओ अमृतपुर