फर्रुखाबादः फर्रुखाबाद में शासन का आदेश है कि कोविड-19 में सभी बच्चों को कन्वर्जन कास्ट दी जाये. इसके तहत मिड डे मील में मिलने वाली राशि जिसे बच्चों के खाने में खर्च किया जाता है, उस राशि को उन्हें दे दिया जाये. लेकिन जिले में पहले चक्कर में बांटे गये 75 दिन की कन्वर्जन कास्ट में ही 35 फीसदी बच्चों को अभी भी राशि नहीं मिली है. वहीं दूसरे चक्र में 50 दिन के कन्वर्जन कास्ट की धनराशि 50 फीसदी ही विभाग को मिल पायी है.
![जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, फर्रुखाबाद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-fbd-01b-convesion-cost-pkg-up10096_07122020092758_0712f_00236_64.jpg)
बच्चों को नहीं मिल रहा उनका हक
कोविड-19 के तहत राज्य परियोजना निदेशक ने पहले चक्र में 75 दिन की कन्वर्जन कास्ट के लिए 65 फीसदी धनराशि आवंटित की थी. बचे हुए 35 फीसदी बच्चे कन्वर्जन कास्ट से अभी भी वंचित हैं, जबकि शासन से बजट की मांग की जा चुकी है. बीते दिनों शासन ने फिर 50 दिनों की कन्वर्जन कास्ट दिए जाने के आदेश दिए. इसके तहत जिले के 1.92 छात्रों के लिए करीब 4.76 करोड़ रुपये की धनराशि चाहिए थी. लेकिन विभाग ने 2.38 करोड का ही बजट आवंटित किया. इसबार भी पचास फीसदी छात्र कन्वर्जन कास्ट से वंचित रह जाएंगे. मिड-डे-मील प्रभारी वेगिश गोयल ने बताया कि पहले चक्र में 35 फीसदी व दूसरे चक्र में 50 फ़ीसदी बच्चों के लिए शासन को पत्र भेजकर बजट की मांग की जा जायेगी. फिलहाल जो बजट मिला है उसे बटवाएंगे.
![जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, फर्रुखाबाद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-fbd-01b-convesion-cost-pkg-up10096_07122020092753_0712f_00236_340.jpg)