फर्रुखाबाद: जिले की फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने बुधवार को बैंक से फर्जी लोन प्राप्त करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 1.40 लाख रुपये, 6 मोबाइल फोन, 6 फर्जी आधार कार्ड, 14 फर्जी एटीएम, 5 फर्जी पैन कार्ड और तीन फर्जी चेक बुक बरामद हुए हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में मीडिया को बताया कि फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने बैंक से फ्रॉड करके फर्जी लोन लेने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. लोन लेने के लिए ये सभी मिलकर फर्जी डॉक्यूमेंट लगाते थे. अपर पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि नई दिल्ली मालवीय नगर निवासी सुमित कुमार साहू, रोहिणी थाना सेक्टर दिल्ली निवासी बंटी उर्फ अवनीश, आरके पुरम के सफदर आजाद बस्ती निवासी संतोष कुमार की पत्नी राधा देवी, जनपद कानपुर नगर, नवाबगंज निवासी सौरभ, जनपद उन्नाव थाना गंगाघाट के बिंदा रोड शुक्लागंज निवासी अभिषेक सिंह को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इन आरोपियों को जय नारायण वर्मा रोड पीडब्ल्यूडी कार्यालय के निकट पकड़ा है. बैंक के साथ धोखाधड़ी करने वाले गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो फर्जी पासबुक, रेल मंत्रालय का फर्जी आईडी कार्ड, इज्जत नगर की फर्जी पे स्लिप, इंडियन ओवरसीज बैंक के स्टेटमेंट सहित 1.40 लाख रुपए बरामद किए गए हैं. अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह बैंक मैनेजर ही क्यों ना हो.
यह भी पढ़ें:Robbery From Women: लिफ्ट देकर ग्रामीण महिलाओं को लूटने वाला गिरोह सक्रिय, एक लुटेरा गिरफ्तार