ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: 21 नए कोरोना मरीज मिले, डीएम ऑफिस बंद किया गया - फर्रुखाबाद ताजा खबर

यूपी के फर्रुखाबाद में मंगलवार शाम को आई रिपोर्ट में 21 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. डीएम कार्यालय में तैनात एक कर्मी की भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 285 हो गई है.

etv bharat
जिले में 21 नए कोरोना मरीज मिले
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 8:55 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में मंगलवार शाम को आई रिपोर्ट में 21 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. डीएम मानवेंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि की है. डीएम कार्यालय में तैनात एक कर्मी की भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी कोरोना मरीजों को कोविड अस्पताल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 285 हो गई है.

कोरोना मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी
जनपद में वैश्विक महामारी कोरोना के उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है. मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में डीएम कार्यालय में तैनात एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद 24 घंटे के लिए कलेक्ट्रेट परिसर को बंद कर दिया गया है और डीएम ऑफिस सैनिटाइज कराया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को 21 नए संक्रमित मरीज मिले. इनमें शहर में आठ, बढ़पुर में पांच, राजेपुर में दो, शमशाबाद व मोहम्मदाबाद में एक-एक संक्रमित मिले हैं, जिन इलाकों में कोरोना के मरीज मिले हैं. वहां लोगों में दहशत का माहौल है. प्रशासन इन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित करेगा, जबकि लगातार दूसरे राज्य से आने वाले लोगों की जांच कराई जा रही है.

कोरोना मरीजों की संख्या हुई 285
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 285 हो गई है, जबकि संक्रमण के चलते 9 लोगों की मौत हो चुकी है. अब भी एक्टिव केसों की संख्या 94 है, जबकि कुल 182 लोग कोरोना को मात देकर अपने घरों को जा चुके हैं.

बिना मास्क के घूम रहे लोग
महामारी के दौर में एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को घर से बाहर निकलने के लिए मना किया गया है. वहीं गर्भवती महिलाओं समेत बच्चों को भी घर पर रहने का निर्देश जारी किया गया है, जबकि लगातार कोरोना के मरीज मिलने के बाद भी लोग बिना मास्क के बाजारों में घूम रहे हैं.

फर्रुखाबाद: जिले में मंगलवार शाम को आई रिपोर्ट में 21 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. डीएम मानवेंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि की है. डीएम कार्यालय में तैनात एक कर्मी की भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी कोरोना मरीजों को कोविड अस्पताल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 285 हो गई है.

कोरोना मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी
जनपद में वैश्विक महामारी कोरोना के उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है. मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में डीएम कार्यालय में तैनात एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद 24 घंटे के लिए कलेक्ट्रेट परिसर को बंद कर दिया गया है और डीएम ऑफिस सैनिटाइज कराया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को 21 नए संक्रमित मरीज मिले. इनमें शहर में आठ, बढ़पुर में पांच, राजेपुर में दो, शमशाबाद व मोहम्मदाबाद में एक-एक संक्रमित मिले हैं, जिन इलाकों में कोरोना के मरीज मिले हैं. वहां लोगों में दहशत का माहौल है. प्रशासन इन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित करेगा, जबकि लगातार दूसरे राज्य से आने वाले लोगों की जांच कराई जा रही है.

कोरोना मरीजों की संख्या हुई 285
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 285 हो गई है, जबकि संक्रमण के चलते 9 लोगों की मौत हो चुकी है. अब भी एक्टिव केसों की संख्या 94 है, जबकि कुल 182 लोग कोरोना को मात देकर अपने घरों को जा चुके हैं.

बिना मास्क के घूम रहे लोग
महामारी के दौर में एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को घर से बाहर निकलने के लिए मना किया गया है. वहीं गर्भवती महिलाओं समेत बच्चों को भी घर पर रहने का निर्देश जारी किया गया है, जबकि लगातार कोरोना के मरीज मिलने के बाद भी लोग बिना मास्क के बाजारों में घूम रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.