इटावाः जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के गांव टिलीटिला में एक महिला संदिग्ध अवस्था में घर में मृत मिली. जानकारी मिलने पर मायके वाले मौके पर पहुंच गए. उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद कोई बच्चा नहीं होने के कारण ससुराल के लोगों ने जहर देकर हत्या कर दी है. मौके से ससुराल पक्ष के लोग फरार थे. पुलिस जांच में जुटी है.
2009 में शादी, अब तक बच्चा नहीं
गांव टिलीटिला निवासी शिवानंद पाल की पत्नी रश्मि (30) की गुरुवार रात मौत हो गई. सूचना पर मायके के लोग मौके पर पहुंचे तो शव घर के बरामदे में पड़ा मिला. कानपुर देहात के झींझक थानांतर्गत लालपुरा निवासी मृतका के भाई मोहित पाल ने बताया कि उसकी बहन की शादी वर्ष 2009 में शिवानंद के साथ हुई थी. उसकी बहन को अभी तक कोई संतान नहीं हुई थी. आरोप लगाया कि बच्चा नहीं होने के कारण ससुरालीजन परेशान करते थे. इस बात को लेकर ही ससुरालीजनों ने उसकी बहन रश्मि को शुक्रवार को कोई जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डाला. कुछ ग्रामीणों ने उसको फोन पर इसकी जानकारी दी. बहन के पति व अन्य ससुरालीजनों से फोन पर जानकारी की तो उन्होंने तबीयत खराब होने पर सैफई में भर्ती होने की बात कही. जब ससुराल पहुंचे तो बहन रश्मि का शव घर के अंदर बरामदे में पड़ा मिला और ससुराल के सभी लोग मौके से फरार थे.
पहुंची पुलिस
मृतका के पिता श्रीपाल ने थाना बकेवर पहुंचकर थाना प्रभारी अंजन कुमार सिंह को सूचना दी. थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलवाया, जिसने मौके से साक्ष्य एकत्र किए. सीओ भरथना चंद्रपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी की. थाना प्रभारी अंजन कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.